Trending on Netflix: विक्की कौशल की ‘छावा’ और नयनतारा की ‘टेस्ट’ के साथ, देखें ये 5 धमाकेदार फिल्में

Trending on Netflix: इस बार नेटफ्लिक्स पर कुछ खास फिल्मों की लाइन-अप है, जिनमें विक्की कौशल की 'छावा' और नयनतारा की 'टेस्ट' शामिल हैं. इन फिल्मों के अलावा, और भी कुछ बेहतरीन कंटेंट है जो आपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखेगी. इन फिल्मों में दिलचस्प कहानियां, शानदार अभिनय और उम्दा निर्देशन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा. तो अगर आप कुछ नया देखना चाहते हैं, तो इन फिल्मों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.

By Samiksha Singh | April 13, 2025 5:12 PM
an image

Trending on Netflix: नेटफ्लिक्स पर नई फिल्मों का दौर जारी है और इस बार दो बड़े नामों की फिल्मों ने सबका ध्यान खींचा है. विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ और नयनतारा की ‘टेस्ट’ के अलावा, नेटफ्लिक्स पर और भी कई शानदार फिल्में हैं जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे. अगर आप अच्छी कहानी और दमदार एक्टिंग की तलाश में हैं, तो ये सभी फिल्में आपके लिए परफेक्ट हैं.

छावा

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें उनका अभिनय दिल छूने वाला है. यह फिल्म एक सशक्त महिला की कहानी है, जो अपने परिवार और गांव के लिए संघर्ष करती है. विक्की की परफॉर्मेंस इस फिल्म को खास बनाती है और दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देती है. अगर आपको ऐतिहासिक और इमोशनल ड्रामा पसंद है, तो यह फिल्म आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है.

देवा

‘देवा’ शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर है, जो मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है. शाहिद कपूर ने एसीपी देव अंबरे का किरदार निभाया है, जो अपने दोस्त की हत्या की जांच करते हुए अपनी याददाश्त खो देता है. अब उसे न सिर्फ हत्या का राज सुलझाना है, बल्कि अपने अतीत को भी वापस पाना है. अगर आपको एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्में पसंद हैं, तो ‘देवा’ आपके लिए परफेक्ट है.

टेस्ट

नयनतारा की फिल्म ‘टेस्ट’ एक दिलचस्प थ्रिलर है, जिसमें वह एक मजबूत और आत्मविश्वासी महिला का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की कहानी एक शख्स की खोज पर आधारित है, जो अपने जीवन के सबसे बड़े टेस्ट से गुजर रहा है. नयनतारा की परफॉर्मेंस और फिल्म की ताजगी इसे एक शानदार अनुभव बनाती है.

ड्रैगन

‘ड्रैगन’ एक कॉमेडी फिल्म है जो डी. राघवण (प्रदीप रंगनाथन) की कहानी है, जो एक टॉप स्टूडेंट था लेकिन दिल टूटने और निराशा के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देता है. वह धोखाधड़ी से एक अच्छी नौकरी पा लेता है, लेकिन झूठी जिंदगी जीना आसान नहीं होता. इस फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन और कायादू लोहर जैसे कलाकार भी हैं. अगर आपको हल्की-फुल्की और मजेदार फिल्में पसंद हैं, तो ‘ड्रैगन’ जरूर देखें.

ऑफिसर ऑन ड्यूटी

‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ एक रोमांचक मलयालम फिल्म है, जिसमें रघु हरि शंकर (कुंचक्को बोबन) एक डिमोटेड पुलिस अफसर का किरदार निभाते हैं. वह नकली ज्वेलरी मामले की जांच करते हुए एक खतरनाक अपराध के जाल में फंस जाता है. फिल्म में प्रियामणि और जगदीश भी अहम भूमिका में हैं. अगर आपको एक्शन और सस्पेंस पसंद है, तो यह फिल्म जरूर देखें.

यह भी पढ़े: इन 8 सुपरहिट फिल्मों से दूर रहे बॉबी देओल, शाहरुख-सलमान की ब्लॉकबस्टर भी ठुकराई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version