Triggered Insaan Net Worth: आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों के मालिक है यूट्यूबर निश्चय मल्हान, जानें नेटवर्थ

Triggered Insaan Net Worth: यूट्यूबर निश्चय मल्हान ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर के साथ शादी की है. निश्चय एक फेमस यूट्यूबर है, जो रोस्टिंग के साथ गेमिंग चैनल भी चलाते है. इसी बीच आइए उनकी संपत्ति पर एक नजर डालते है.

By Shreya Sharma | June 11, 2025 1:13 PM
an image

Triggered Insaan Net Worth: फेमस यूट्यूबर ट्रिगर्ड इंसान उर्फ निश्चय मल्हान ने 9 जून 2025 को शादी कर ली है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर के साथ हिमाचल प्रदेश के एक लग्जरी होटल में सात फेरे लिए है. इस शादी में उनके परिवार के साथ कई यूट्यूबर भी शामिल हुए थे. पिछले साल दिसंबर में दोनों ने सगाई की थी और फैंस के साथ तस्वीरें शेयर की थी. शादी के बाद 10 जून को दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की है, जो अब वायरल हो रही है. इसी बीच आइए निश्चय महान की नेटवर्थ पर एक नजर डालते है. 

दो चैनल से होती है तगड़ी कमाई 

हाल ही में निश्चय और उनकी पत्नी रुचिका ने एक व्लॉग के जरिए अपनी शादी की डेट की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद 9 जून को दोनों इस पवित्र बंधन में बंध गए है. शादी की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की हल्दी की विडियो बहुत वायरल हुई थी. इसके बाद अब शादी की फोटोज भी सामने आ गई है. आपको बता दें, निश्चय मल्हान एक फेमस यूट्यूबर है, जो हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते है. यूट्यूब पर उनके दो चैनल है, जिसमें ट्रिगर्ड इंसान चैनल पर वह कॉमेडी और रोस्ट विडियोज बनाते है और दूसरा लाइव इंसान, जिसपर वो गेमिंग की विडियोज बनाते है. 

निश्चय की कार कलेक्शन 

निश्चय मल्हान के लाइव इंसान चैनल पर 13.7 मिलियन और ट्रिगर्ड इंसान नामक यूट्यूब चैनल पर 24.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स है. इसके अलावा वह ब्रांड्स के प्रमोशन से भी अच्छी कमाई करते है. गुरुग्राम में उनका एक आलीशान घर भी है, जिसकी कीमत 20 से 25 करोड़ रुपए है और उनकी नेटवर्थ लगभग 30-35 करोड़ रुपए है. उनके पास 15.49 लाख रुपए की टाटा हैरियर, 12.45 लाख रुपए की मारुति सुजुकी सियाज, 78.46 लाख रुपए की जगुआर एफ पेस जैसी कई बड़ी गाडियां है. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में एक नई कार डिफेंडर भी खरीदी है. 

ये भी पढ़ें: Triggered Insaan Marriage: यूट्यूबर निश्चय मल्हान ने रुचिका राठौर संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

ये भी पढ़ें: Navjot Singh Sidhu: 5 साल बाद कमबैक करने पर नवजोत सिंह सिद्धू लेंगे तगड़ी फीस, अर्चना पूरन सिंह से है 3 गुना ज्यादा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version