TRP Report: ‘अनुपमा’ ने फिर बाजी मारी, इन सीरियल्स ने भी जीता लोगों का दिल, यहां देखें लिस्ट

TRP Report Week 51: इस साल के आखिरी 51वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. बार्क इंडिया (BARC India) ने टीवी सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस हफ्ते भी कई चर्चित शोज को लिस्ट में जगह मिली है, लेकिन कुछ सीरियल्स इससे बाहर हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2021 6:51 AM
an image

Anupamaa : रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे का शो अनुपमा टीआरपी चार्ट में लगातार धमाल मचाए हुए है. कहानी में मालविका की नयी इंट्री हुई है. उनके शो में आने के बाद कहानी ने करवट बदली है जो फैंस को स्क्रीन से बांधे हुए है. इस सीरियल को कोई टक्कर नहीं दे पा रहा है. यह शो सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बना चुका है. जारी ट्रैक के अनुसार, शाह फैमिली क्रिसमस मनाने को तैयार है और मालविका इस दौरान अनुज और अनुपमा की शादी का प्रपोजल रखती है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सीरियल गुम है किसी के प्यार में पिछले कुछ समय से दूसरे स्थान पर काबिज है. सई और विराट की जिंदगी में अब श्रुति ने एंट्री कर ली है. कहानी दूसरी दिशा की ओर घूम गई है और इस ट्रैक को बेहद पसंद कर रहे हैं. जारी ट्रैक की बात करें तो सई और विराट दूर हो रहे हैं दोनों के बीच अब श्रुति आ चुकी है. श्रुति प्रेग्नेंट है और उसकी सच्चाई सिर्फ विराट को पता है. उसने सई से यह बात छिपाई है कि श्रुति उसके अच्छे दोस्त की बीवी है जो अब इस दुनिया में नहीं है.

Imlie : इस हफ्ते तीसरे नंबर पर इमली ने जगह बनाई है. इस शो ने शानदार वापसी की है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से इसकी रेटिंग्स में गिरावट देखी गई थी. आदित्य और मालिनी की शादी का ट्रैक चल रहा है. वहीं शो में आर्यन की एंट्री से शो की कहानी और दिलचस्प हो गई है. फैंस इस शो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

Yeh Rishta Kya Kehalata Hai : टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में भले ही स्टार कास्ट को बदला गया है लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई बदलाव नहीं आया है. शो की रेटिंग में इजाफा हुआ है. फैंस को अक्षरा और अभिमन्यु की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है.

Yeh Hai Chahatein : टीवी शो ये हैं चाहतें टीआरपी लिस्ट वापस लौट आया है. इस शो में अकबर काजी और शरगुन कौर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ये सीरियल ये हैं मोहब्बतें का स्पिनऑफ है. पिछले हफ्ते ये लिस्ट से बाहर था लेकिन अब शो ने वापसी कर ली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version