TRP Report: अनुपमा का दबदबा जारी, गुम है किसी के प्यार में नहीं कर पाया एंटरटेन, जानें इस हफ्ते के टॉप 10 शो

TRP Report: हर हफ्ते टॉप टीवी शोज की टीआरपी रिपोर्ट कार्ड बनकर आती है. लंबे समय से रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा नंबर एक स्थान पर राज कर रहा है. साल 2023 का 31वां सप्ताह भी अलग नहीं है. यह शो 2.7 की टीआरपी रेटिंग के साथ एक बार फिर चार्ट में टॉप पर है.

By Ashish Lata | August 10, 2023 4:53 PM
an image

अनुपमा

आज टीआरपी डे है और 31वें सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है. हमेशा की तरह, रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे अभिनीत अनुपमा नंबर एक स्थान पर राज कर रहा है. यह शो 2.7 की टीआरपी रेटिंग के साथ एक बार फिर चार्ट में टॉप पर है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है ने दूसरा स्थान हासिल किया है. सूची के अनुसार, प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा द्वारा निर्देशित शो को 2.2 की टीआरपी रेटिंग मिली है. जय सोनी उर्फ अभिनव के शो से बाहर होने से प्रशंसक उत्सुक हो गए हैं. अक्षरा के साथ आगे क्या होगा, इसे देखने के लिए फैंस उत्सुक है.

गुम है किसी के प्यार में

‘गुम है किसी के प्यार में’ इस हफ्ते सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी शो में शामिल होने से फिर चूंक गई है. सीरियल तीसरे नंबर पर कई हफ्तों से अपनी जगह बना रखी है. भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा स्टारर इस फिल्म को 2.2 की रेटिंग मिली है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 साल से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो में इन-दिनों टमाटर चोरी वाला ट्रैक चल रहा है, जिसमें पोपटलाल को सभी चोर समझ रहे हैं. ये सीरियल चौथे स्थान पर आराम से राज कर रहा है. इस हफ्ते इसे 1.9 की रेटिंग मिली है.

ये है चाहतें

टीआरपी लिस्ट में ये है चाहतें टॉप 5 में अपनी जगह बना रखा है. इसे 1.8 की रेटिंग मिली है. यह शो फालतू से क्लैश हो रहा है. आकाश आहूजा और निहारिका चौकसे के शो फालतू को भी 1.8 की रेटिंग मिली है और यह टीआरपी लिस्ट में छठे स्थान पर है.

कुंडली भाग्य

इसी तरह कुंडली भाग्य ने भी 1.8 की टीआरपी रेटिंग दर्ज की है. यह पिछले सप्ताह जैसा ही है. भाग्य लक्ष्मी ने 1.8 की टीआरपी रेटिंग के साथ आठवां स्थान हासिल किया है. पौराणिक शो शिव शक्ति 1.8 की टीआरपी रेटिंग के साथ एक बार फिर नौवें स्थान पर है. शो 1.7 की टीआरपी रेटिंग के साथ आखिरी पायदान पर खिसक गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version