TRP Report Week 12: रोहित की मौत नहीं सुधार पाई ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग, टॉप 10 में किसने बनाई जगह

TRP Report Week 12: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट गुरुवार को नहीं बल्कि शुक्रवार को आई और जिस शो ने दर्शकों के दिलों पर राज किया, वह कोई और नहीं बल्कि रूपाली गांगुली की अनुपमा है. हालांकि आईपीएल के चलते शो की टीआरपी रेटिंग में थोड़ी गिरावट देखी गई. दूसरे नंबर पर है उड़ने की आशा है. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को बड़ा झटका लगा है.

By Ashish Lata | April 4, 2025 2:51 PM
an image

TRP Report Week 12: आईपीएल 2025 शुरू हो चुका है और इसका असर टॉप टीवी शोज की टीआरपी रेटिंग पर देखने को मिल रहा है. अब 12वें हफ्ते की रेटिंग सामने आई. जिसमें रूपाली गांगुली के शो अनुपमा ने बाजी मारी. वह बीते हफ्ते की तरह नंबर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस वीक की रेटिंग 2.2 है. सीरियल का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जिसमें प्रेम को जेल जाना पड़ा. वहीं अनुपमा अपने दामाद को बचाने के लिए राघव की मदद लेती है.

इन शोज ने टीआरपी चार्ट में मारी बाजी

दूसरे नंबर पर है उड़ने की आशा है. नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर यह सीरियल अपनी ड्रामेटिक स्टोरीलाइन से फैंस का खूब मनोरंजन कर रहा है. इस हफ्ते इसे 2.1 की टीआरपी रेटिंग मिली है. यह अनुपमा को कड़ी टक्कर दे रहा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

लिस्ट में तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, रोमित राज, गर्विता साधवानी स्टारर इस सीरियल को 2.0 की टीआरपी रेटिंग मिली है. शो में रोहित की मौत की वजह से रेटिंग में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. हालांकि आने वाले ट्विस्ट कुछ बदलाव कर सकेंगे.

एडवोकेट अंजलि

श्रीतमा मित्रा अभिनीत एडवोकेट अंजलि अवस्थी ने चौथा स्थान प्राप्त किया है. शो की टीआरपी रेटिंग 1.7 है. कोर्ट रूम ड्रामा 2024 में शुरू हुआ और जल्द ही टीआरपी चार्ट पर टॉप पांच में पहुंचने में कामयाब रहा.

मंगल लक्ष्मी

पांचवें स्थान पर मंगल लक्ष्मी है. इस शो ने 1.7 की टीआरपी रेटिंग के साथ टॉप फाइव की सूची में फिर से एंट्री कर ली है. जादू तेरी नजर और झनक क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं. दोनों शो की रेटिंग 1.6 है.

टॉप 10 से आउट हुए ये शोज

मंगल लक्ष्मी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा 1.5 की रेटिंग के साथ आठवें और नौवें स्थान पर हैं. शिव शक्ति टैप त्याग तांडव ने 1.2 की टीआरपी रेटिंग के साथ दसवां स्थान हासिल किया है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और लाफ्टर शेफ्स 2 – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट जैसे टॉप शो टीआरपी चार्ट पर ऊपर चढ़ने में नाकाम रहे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर इन दोनों शो की खूब चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: 49वें दिन छावा हिट हुई फ्लॉप, सिकंदर की दहाड़ के आगे ‘एल2: एम्पुरान’ का निकला दम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version