Anupama
रूपाली गांगुली का शो अनुपमा इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे हैं. नंबर एक पर फिर से राजन शाही का शो है. 2.0 की रेटिंग शो को इस हफ्ते मिली है. सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनु एक नये शहर में नजर आ रही है. अनु के साथ उसका परिवार नहीं है और ना ही राही है. कहा जा रहा है कि एक बार फिर से इसमें लीप आएगा. कहा जा रहा है कि आर्यन की मौत शो में होने वाली है.
Udne Ki Aasha
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो उड़ने की आशा हर हफ्ते अनुपमा को कड़ी टक्कर देता है. शो को इस वीक 2.0 की रेटिंग मिली है. सचिन और साइली की केमेस्ट्री और उनकी नोक-झोंक दर्शकों से काफी पसंद आती है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
टीआरपी लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे नंबर पर है. शो को 1.9 रेटिंग मिली है और शो में हाल ही में 7 साल का लीप आया है. अरमान और अभीरा अलग हो गए है और दोनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. कावेरी, विद्या, अभीरा के साथ रहती है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता स्टरारर तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लोकप्रिय है. शो की लोकप्रियता इससे लग सकती है कि अभी भी वह टीआरपी लिस्ट में आती है. शो को 1.6 रेटिंग मिली है. इस हफ्ते शो चौथे नंबर पर है.
Advocate Anjali Awasthi
सीरियल वकील अंजलि अवस्थी को 1.5 रेटिंग मिली है. शो में श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा लीड रोल निभा रहे हैं. शो लगातार टीआरपी लिस्ट में रहती है.
यह भी पढ़ें– OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज