TRP Report: राघव के प्रप्रोजल ने अनुपमा को दिलाई टीआरपी, 7 साल के लीप से ‘ये रिश्ता…’ को फायदा, जानें टॉप 5 शोज

TRP Report: 20वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में कौन सा शो सबसे आगे है, इसके बारे में बताते हैं. टॉप 5 की लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में नहीं है. जबकि अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, उड़ने की आशा को कितनी रेटिंग मिली है, यहां जानिए.

By Divya Keshri | May 29, 2025 2:08 PM
an image

TRP Report Week 20: 20वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है और आपको बताते हैं कि इस हफ्ते नंबर वन पर कौन सा शो है. आईपीएल 2025 के चलते ज्यादातर टीवी शोज की रेटिंग पर असर पड़ा है और टॉप 5 की लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. राजन शाही का सुपरहिट सीरियल अनुपमा फिर से नंबर एक की कुर्सी पर बैठ गया है. जबकि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’, ‘मंगल लक्ष्मी’ और गुम है किसी के प्यार में सहित अन्य सीरियल्स टॉप 5 शोज की लिस्ट से बाहर है.

Anupama

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा को 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिला है. सीरियल फिर से नंबर एक के स्थान पर है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि माही और आर्यन की शादी में बड़ा हंगामा होगा. दूसरी तरफ राघव को अनु से प्यार हो गया है और उसने अनु को बता भी दिया है. ये बात राही सुन लेती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित है. शो को 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिला है और ये दूसरे स्थान पर है. शो में सात साल का लीप आ गया है और अभीरा-अरमान की जिंदगी अलग-अलग हो गई है. अरमान ने अपनी बेटी को अभीरा से अलग कर दिया है. अब देखना होगा कि दोनों फिर से कैसे मिलेंगे.

Udne Ki Aasha

स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’ टीआरपी लिस्ट में थर्ड नंबर पर है. सीरियल में कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा मुख्य रोल में हैं. सचिन और सायली के शो को इस हफ्ते 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. ये शो रूपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा को कड़ी टक्कर दे रहा है.

Advocate Anjali Awashthi

श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा के शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी भी दर्शकों को काफी पसंद आता है. इस वीक शो चौथे नंबर पर है और इसे 1.4 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. शो लगातार कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है.

Mangal Lakshmi- Lakshmi ka Safar

दीपिका सिंह का शो मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. शो को 1.4 मिलियन इंप्रेशन मिला है.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version