TRP Report Week 27: तारक मेहता का उल्टा चश्मा हिट तो अनुपमा फ्लॉप, जानें टॉप 10 में किन शोज की कैसी रही रेटिंग

TRP Report Week 27: टीआरपी रिपोर्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस वीक कई नए शोज ने बाजी मारकर काफी अच्छा परफॉर्म किया. हालांकि रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को तगड़ा झटका लगा है. इसलिए तो टॉप शो और 'अनुपमा' की रेटिंग में काफी अंतर है. आइये जानते हैं टॉप 10 में किसने जगह बनाई.

By Ashish Lata | July 18, 2025 5:56 AM
an image

TRP Report Week 27: 27वें हफ्ते की BARC TRP रिपोर्ट आ गई है. इस वीक, जिस शो ने अपना परचम लहराया है, वह कोई और नहीं बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. इसने अनुपमा को बड़े अंतर से पछारते हुए नंबर वन पर अपना कब्जा जमा रखा है. रूपाली गांगुली का शो दूसरे नंबर पर आ गया है. इसके अलावा लाफ्टर शेफ्स 2, हर्षद चोपड़ा-शिवांगी जोशी स्टारर ‘बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन’ भी कमाल कर रहा है. आइये जानते हैं टॉप 10 में किन शोज ने जगह बनाई.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

दिलीप जोशी स्टारर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फिर से टॉप पर है. यह चौथा हफ्ता है, जब शो फिर से छा रहा है. भूतनी एपिसोड को सभी ने खूब पसंद किया. दर्शक एक बार फिर शो के मजेदार एपिसोड्स का आनंद ले रहे हैं. इस वीक दर्शकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ. शो को 2.6 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

Anupama

रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. इसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा से कड़ी टक्कर मिल रही है. ऐसा लगा रहा है कि दर्शकों को मुंबई वाला ट्रैक ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है. इस हफ्ते टॉप शो और ‘अनुपमा’ की रेटिंग में काफी अंतर है. शो को 20 लाख इंप्रेशन मिले हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अभिनीत ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ तीसरे स्थान पर रहा. शो की कहानी दिलचस्प होती जा रही है, लेकिन, अभीरा और अरमान के फैंस उनके पुनर्मिलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस हफ्ते, शो को 20 लाख इंप्रेशन मिले हैं.

Udne Ki Aasha

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा अभिनीत ‘उड़ने की आशा’ चौथे स्थान पर है. सचिन और सायली की कहानी हर एपिसोड के साथ दिलचस्प होती जा रही है. इस वीक, शो को 2.0 रेटिंग मिली हैं.

Mangal Lakshmi- Lakshmi ka Safar

मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर एक बार फिर टॉप 5 में वापस आ गया है. लक्ष्मी की कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई है. लोग लक्ष्मी की खूबसूरत कहानी से खुद को जोड़ पा रहे हैं. इसलिए तो इसे 1.7 इंप्रेशन मिले हैं.

टॉप 10 में इन शोज ने बनाई जगह

लाफ्टर शेफ्स 2 इस वीक छठे स्थान पर है, जबकि मंगल लक्ष्मी सातवें स्थान पर है. तुम से तुम तक हाल ही में शुरू हुआ है और शुरुआती आंकड़े अच्छे हैं. यह शो आठवें स्थान पर है. झनक 2 टॉप 10 में वापस आ गया है. यह शो नौवें स्थान पर है, जबकि आरती अंजलि अवस्थी दसवें स्थान पर हैं. वहीं, सीआईडी 2 ने भी सबका ध्यान खींचा है. यह शो चैनल पर सबसे ज़्यादा रेटिंग वाला शो बन गया है.

यह भी पढ़ें- Battle of Galwan Release Date: सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान की रिलीज डेट से उठाया पर्दा, बोले- जनवरी में इसे…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version