TRP Report Week 28: चारु की मौत ने मारी बाजी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रेटिंग गिरी, जानें टॉप 10 में किसने बनाई जगह

TRP Report Week 28: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट फाइनली आ गई है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा को तगड़ा झटका लगा है. जी हां शो जो बीते 4 हफ्तों से टॉप पर बना हुआ था, अब तीसरे नंबर पर आ गई है. आइये जानते हैं इस वीक में टॉप 10 में कौन से सीरियल ने जगह बनाई.

By Ashish Lata | July 25, 2025 11:16 AM
an image

TRP Report Week 28: आज गुरुवार है और 28वें हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले चार हफ्तों से टॉप पर बना हुआ था, लेकिन जैसे ही चकोरी वाला ट्रैक खत्म हुआ, इसने नंबर वन पोजिशन खो दिया. इस हफ्ते राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है पहले स्थान पर है. लाफ्टर शेफ्स 2 ने भी अपनी रेटिंग में काफी बड़ा उछाल लिया. आइये जानते हैं टॉप 10 में किसने जगह बनाई.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते टॉप पर रहा. अभीरा और अरमान के अलग होने वाले ड्रामा से ज्यादा दर्शकों को चारु की मौत वाला ट्रैक पसंद आया. इस हफ्ते शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

अनुपमा

रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ ने दूसरा स्थान हासिल किया है. इसने अपनी रैंकिंग बरकरार रखी. राही-अनु डांस कॉम्पिटिशन ट्रैक ने सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसा लग रहा है कि दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इनमें से कौन जीतेगा और क्या वे फिर से साथ आएंगे. शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

दिलीप जोशी अभिनीत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस हफ्ते तीसरे स्थान पर खिसक गया है. यह पिछले चार वीक से टॉप पर बना हुआ था. शो को 21 लाख इंप्रेशन भी मिले हैं.

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा अभिनीत ‘उड़ने की आशा’ इस हफ्ते चौथे स्थान पर है. शो में कुछ बदलाव हुए हैं और कुछ नए कलाकार भी देखने को मिले. निर्माता कहानी के साथ नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. इस वीक इसे 19 लाख इंप्रेशन मिले हैं.

लाफ्टर शेफ्स 2

लाफ्टर शेफ्स 2 ने टॉप 5 में जगह बना ली है. ऑफएयर होने के करीब आकर यह शो दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता बटोर रहा है. इस हफ्ते इस शो को 18 लाख इंप्रेशन मिले हैं.

टॉप 10 में इन शोज ने बनाई जगह

छठे स्थान पर मंगल लक्ष्मी और सातवें स्थान पर तुम से तुम तक है. यह शो पिछले हफ्ते शुरू हुआ था और शानदार प्रदर्शन कर रहा है. मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर इस वीक आठवें स्थान पर है, जबकि झनक नौवें स्थान पर है. वसुधा ने दसवां स्थान हासिल किया है.

यह भी पढ़ें- War 2 का हिस्सा नहीं बनने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर टाइगर श्रॉफ सीक्वल का हिस्सा होते तो मैं…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version