Anupama
रूपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा ने टीआरपी लिस्ट में दमदार वापसी की है. शो ने एक बार फिर से नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. सीरियल को 2.3 की रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और राही ने डांस कंपीटीशन में भाग लिया है. राही जहां अपनी में से नफरत करती है और ये शो जीतना चाहती है. दूसरी तरफ डांस कंपीटीशन की वजह से अनुपमा को वापस अहमदाबाद आना पड़ा है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीआरपी लिस्ट में नंबर दो पर है. पिछले हफ्ते शो पहले नंबर पर था. शो को इस वीक 2.1 रेटिंग मिली है. शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान ने मायरा को अभीरा के पास पहुंचा दिया है. गीतांजलि उसके फैसले से खुश नहीं है. मायरा का दिल अभीरा जीतने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन पूकी उसे अपना नहीं रही.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
पिछले कुछ वीक से तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर था. इस हफ्ते शो तीसरे नंबर पर आ गया है. शो ने अपने रिलीज के 17 साल पूरे किए है और इसका सेलिब्रेशन टीम ने मनाया था. सीरियल को 1.9 की रेटिंग मिली है.
Laughter Chefs: Entertainment Unlimited season 2
लाफ्टर शेफ्स: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड का फिनाले एपिसोड काफी जबरदस्त था. शो के विनर एल्विश यादव और करण कुंद्रा बने. शो को 1.9 रेटिंग मिली है. फिनाले एपिसोड में बतौर जज सोनाली ब्रेंदे और मुनव्वर राणा आए थे. इसमें फाइनल डिश को दर्शकों ने टेस्ट किया और स्टार्स दिए.
Udne Ki Aasha
नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों स्टारर ‘उड़ने की आशा’ इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. सीरियल को 1.7 रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें- Anupama की जिंदगी तबाह करने वाला ये शख्स ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में लेगा एंट्री, कहा- शो का हिस्सा बनने में कोई आपत्ति नहीं