TRP Report Week 7: प्रेम-राही की शादी नहीं बटोर पा रही टीआरपी, गुम है किसी के प्यार में का नामो-निशान खत्म, चेक करें टॉप 20 की लिस्ट

TRP Report Week 7: इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की जगह अनुपमा नहीं है. दूसरी तरफ टॉप 5 में इस हफ्ते एक बार फिर से गुम है किसी के प्यार में टॉप 8 में भी नहीं आ पाया. सीरियल जादू तेरी नजर इस बार लिस्ट में है.

By Divya Keshri | February 27, 2025 2:59 PM
an image

TRP Report Week 7: 2025 के सातवें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस हफ्ते टॉप 5 सीरियल्स में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते एक बार फिर से अनुपमा नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा नहीं कर पाई. उड़ने की आशा नंबर वन पर है. दूसरी तरफ ये रिश्ता क्या कहलाता है ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बना ली. हालांकि गुम है किसी के प्यार में के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो टॉप 5 में नहीं है. लगातार इसकी रेटिंग घटती जा रही है. शो में कुछ महीने पहले ही लीप आया था. चलिए आपको टॉप 20 शोज के बारे में बताते हैं.

टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 शोज के नाम

  1. उड़ने की आशा
  2. अनुपमा
  3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
  4. जादू तेरी नजर
  5. एडवोकेट अंजिल अवस्थी
  6. झनक
  7. मंगल लक्ष्मी
  8. लक्ष्मी का सफर
  9. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  10. गुम है किसी के प्यार में
  11. परिणीति
  12. शिव शक्ति
  13. लाफ्टर शेफ्स
  14. मन्नत
  15. मेघा बरसेंगे
  16. राम भवन
  17. जाने-अनजाने हम मिले
  18. माटी से बंधी डोर
  19. वसुधा
  20. इंडियन आइडल

टीआरपी लिस्ट में इस चैनल का दबदबा

टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 शोज में स्टार प्लस का दबदबा है. स्टार प्लस के शोज उड़ने की आशा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, एडवोकेट अंजलि अवस्थी और जादू तेरी नजर और अनुपमा शामिल है. राजन शाही के दो शोज लिस्ट में है. अनुपमा के ट्रैक के बारे में बात करें तो शो में दिखाया जा रहा है कि राही और प्रेम की शादी की रस्में शुरू हो गई है. हालांकि बार-बार माही इस शादी के बीच नयी दिक्कतें लाती रहती है. दूसरी तरफ मोटी बा और पराग भी इस शादी से कुछ ज्यादा खुश नहीं है. वह सिर्फ प्रेम की वजह से इस शादी के लिए राजी हुए है.

10 Years Box Office Report : 2014-2024 तक गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version