तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में उर्फी जावेद ने किया शीजान खान को किया सपोर्ट, उसने धोखा दिया होगा, लेकिन…

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में अब उर्फी जावेद का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि शीजान खान ने जरूर तुनिशा को धोखा दिया हो, लेकिन उसे उसकी मौत के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.

By Ashish Lata | December 29, 2022 10:13 AM
an image

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस लगातार शीजान खान से पूछताछ कर रही है. हालांकि शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. वह बातों को लगातार घुमा रहा है. अब इस मामले में टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने लड़कियों से कहा है कि वे किसी के लिए अपनी कीमती जान न दें. बता दें कि तुनिशा और शीजान अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में एक साथ काम कर रहे थे. एक्ट्रेस ने बीते शनिवार को इसी शो के सेट पर आत्महत्या कर ली.

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एख पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “तुनिशा के मामले में मेरे 2 सेंट, हां वह गलत हो सकता है, हो सकता है कि उसने तुनिशा के साथ धोखा किया हो, लेकिन हम उसे उसकी मौत के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते. आप बिल्कुल किसी को अपने साथ नहीं रख सकते जो आपके साथ नहीं रहना चाहता… लड़कियां कोई नहीं….मैं फिर से दोहराती हूं, किसी के लिए अपनी कीमती जीवन नहीं देनी है, कोई इसके लायक नहीं है. कभी-कभी यह दुनिया के अंत की तरह लग सकता है, लेकिन मुझ पर विश्वास करें कि यह नहीं है. उन लोगों के बारे में सोचें जो आपसे प्यार करते हैं या बस कोशिश करें अपने आप को थोड़ा और कठिन प्यार करो. अपने हीरो खुद बनो. कृपया थोड़ा समय दें. आत्महत्या के बाद भी दुख खत्म नहीं होता, जो पीछे रह जाते हैं वे और भी अधिक पीड़ित होते हैं.”

महाराष्ट्र की वालिव पुलिस ने तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा, उनके चाचा पवन शर्मा और उनके ड्राइवर को इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है. वालिव पुलिस ने कहा कि शीजान खान जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहा था. पुलिस ने कहा कि उन्होंने दो आईफोन सहित तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं. पुलिस ने कहा कि शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के मैसेज भी मिले हैं. दावा किया कि तुनिशा की मौत के दिन शीजान ने अपनी ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ के साथ दो घंटे तक बात की. तुनिशा की मां ने पहले शीजान पर कई लड़कियों के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था. महाराष्ट्र की एक अदालत ने शीजान खान की पुलिस हिरासत बढ़ा दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version