तुनिषा शर्मा की मौत ने सबको झकझौर कर रख दिया. एक्ट्रेस ने महज 20 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस ने महाराणा प्रताप के साथ चंद कंवर के रूप में एक बाल कलाकार के तौर पर अपनी करियर की शुरुआत की. उन्हें पॉपुलैरिटी अशोक सम्राट में अहंकार की भूमिका से मिली.
आपने शायद 2016 की फिल्म फितूर देखी होगी, जिसमें एक प्यारी लड़की, जिसने कैटरीना का रोल निभाया था. वह और कोई नहीं बल्कि तुनिषा शर्मा थी. उनके फैंस और परिवार वाले प्यार से उन्हें टुन्नो बुलाते थे.
तुनिशा एक बेहतरीन डांसर थी. इसके लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली. एक्ट्रेस क्रिकेटर विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन थी.
तुनिषा ने एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि डिप्रेशन की वजह से उनका कभी भी काम में मन नहीं लगा. तुनिषा ने आगे कहा, कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया. फिर मैंने अपनी चचेरी बहन को खो दिया और मेरी दादी भी गुजर गईं. मैं इनसब से टूट गई थी.
बता दें कि तुनिषा मामले में उनके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि जीशान ने उनपर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया था. कुछ भी साफ नहीं हुआ है. मामले में जांच चल रही है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में