विनीत रैना से आखिरी बातचीत में तुनिशा शर्मा ने क्या कहा था?चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर बोले- नहीं जानता…

तुनिशा शर्मा ने 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' की शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार जीशान खान के मेकअप रूम में जाकर आत्महत्या कर ली. उनके साथ काम कर चुके विनीत रैना इस खबर को जानने के बाद से काफी दुखी है. उन्होंने इस बारे में बात की.

By Divya Keshri | December 25, 2022 12:39 PM
an image

Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शनिवार को फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. एक्ट्रेस का आज शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. तुनिशा की मौत से उनके साथ काम कर चुके विनीत रैना (Vineet Raina) काफी शॉक्ड है. विनीत ने एक चैट शेयर किया है, जिसमें वो एक्ट्रेस से बात करते दिखे. तुनिशा के बर्थडे पर विनीत उनसे मिलने वाले थे.

तुनिशा शर्मा ने ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार जीशान खान के मेकअप रूम में जाकर आत्महत्या कर ली. दोनों रिलेशनशिप में थे और कुछ समय पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था. इस बीच विनीत रैना ने एक्ट्रेस के साथ अपने चैट की फोटो फैंस के साथ शेयर की है. इसमें एक्ट्रेस ने विनीत के साथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया था. बता दें कि एक्ट्रेस का जन्मदिन 4 जनवरी को है.

विनीत रैना ने तुनिशा शर्मा की एक फोटो भी पोस्ट की है. उन्होंने इसके साथ लिखा, इस तसवीर को मैंने क्लिक किया था और मैं नहीं जानता था ये आखिरी फोटो होगी. तुमने कहा था जब मैं मुंबई आउंगा तो तुम मुझसे मिलने आउंगी. हमा साथ में तुम्हारा जन्मदिन मनाएंगे. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले. तुम्हें हमेशा मैं अपने दिल में रखूंगा. फोटो में एक्ट्रेस आंखें बन्दकर बैठी दिख रही है.

पंड्या स्टोर फेम सिमरन बुद्ध रूप ने तुनिशा शर्मा को लेकर चौंकाने वाली बात कही है. सिमरन ने इंडिया टुडे को बताया कि, तुनिशा को एंग्जायटी, डिप्रेशन की समस्या थी. उन्होंने यह भी कहा कि उनका पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा नहीं था. बता दें कि तुनिशा के पिता की बहुत पहले ही मौत हो गई थी. इसके अलावा वो अपनी कजिन सिस्टर की मौत से भी काफी टूट गई थी.

तुनिशा शर्मा का आखिरी वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ‘अली-बाबा दास्तान ए काबुल’ सेट पर मेकअप करवाती दिखी थी. वीडियो में तुनिशा काफी खुश और नॉर्मल दिख रही है. उनको देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी है. वहीं, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड से 6 घंटे पहले एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, जो लोग अपने जुनून को लेकर आगे बढ़ते हैं वो कभी भी रुकते नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version