टीवी एक्ट्रेस Tanya Sharma ने Genda Phool गाने पर किया धांसू डांस, आपने देखा VIDEO?
Tanya Sharma dance video : टीवी सीरियल 'अफसर बिटिया' से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करनेवाली अभिनेत्री तान्या शर्मा (Tanya Sharma) का एक डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By Budhmani Minj | April 8, 2020 3:18 PM
टीवी सीरियल ‘अफसर बिटिया’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करनेवाली अभिनेत्री तान्या शर्मा (Tanya Sharma) का एक डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी बहन के साथ हाल ही में रिलीज हुए बादशाह (Badshah) के म्यूजिक वीडियो ‘गेंदा फूल’ (Genda Phool) पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं जिसपर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस वीडियो में तान्या पिंक साड़ी और ब्लैक ब्लाउज़ में कहर ढा रही हैं, वहीं उनकी बहन येलो साड़ी में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इस लुक की कुछ तसवीरें भी साझा की है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है.
डांस वीडियो में तान्या और उनकी बहन के डांस स्टेप्स कमाल के हैं जिसकी खूब तारीफ हो रही है. फैंस इनके डांस के साथ-साथ इनकी खूबसूरती की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
तान्या स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में मीरा ने किरदार अदा किया था. इस सीरियल के लिए तान्या को खूब वाहवाही भी मिली थी. इस सीरियल के अलावा तान्या वो अपना सा, लाला इश्क, देवों के देव महादेव और उड़ान जैसे कई शोज में काम कर चुकी हैं.
अभिनेत्री तान्या शर्मा और उनकी छोटी बहन कृतिका शर्मा एक खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. दोनों के बीच कई समानाताएं हैं. दोनों ही शानदार एक्ट्रेसेस हैं. कृतिका भी एक अभिनेत्री हैं और वर्तमान में हिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपनी भूमिका से लोगों को ध्यान खींच रही हैं. दोनों बहनें सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं.
बता दें कि गेंदा फूल सॉन्ग हाल ही में रिलीज किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में बादशाह के अलावा जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आ रही हैं. इस गाने को बादशाह और पायल देव ने अपनी आवाज दी है.
फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर आज बहुप्रतीक्षित गीत लॉन्च करते हुए लिखा था, “यहां आपके लिए नया @Its_Badshah ट्रैक है !!!” यह नृत्य! इसे गाओ! ओएमजी कितनी हॉट है जैकलीन फर्नांडीज!!!! ऐसा मस्त गाना है ये !!! आनंद लें.” इस सॉन्ग के लिरिक्स बादशाह ने ही लिखे हैं.