TV News Of The Week: सोशल मीडिया पर इन 5 गॉसिप ने खूब बटोरी सुर्खियां, आप भी जानें

TV News Of The Week: आइये एक नजर डालते हैं, उन खबरों पर जिन्होंने पूरे वीक खूब लाइमलाइट बटोरी. इसमें देवोलीना भट्टाचार्जी का मां बनना, दिग्विजय राठी का बिग बॉस 18 से अचानक बेघर होना और अनुपमा शो से अलीशा परवीन का निकल जाना शामिल है.

By Ashish Lata | December 22, 2024 5:10 PM
an image

TV News Of The Week: इस वीक टेलीविजन इंडस्ट्री सुर्खियों में रही. जहां बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी का शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ. वहीं साथ निभाना साथिया की गोपी बहू मां बन गई. वहीं स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा से मेन लीड को रातों-रात बाहर कर दिया गया. सोशल मीडिया पर भी ये खबरें खूब वायरल हुई.

अनुपमा से अलीशा परवीन हूई बाहर

टीवी शो अनुपमा तब सुर्खियों में आ गया, जब राही की भूमिका निभाने वाली अलीशा परवीन को बिना बताए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उनसे जब इस बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस का कहना था कि वह शूट कर रही थी. अचानक उन्हें निकाल दिया गया है.

बिग बॉस 18 से बेघर हुए दिग्विजय राठी

सलमान खान के रियलिटी शो में मिड वीक एविक्शन हुआ. जिसमें दिग्विजय राठी को बेघर होना पड़ा. उनके जाने से पूरा घर फूट-फूटकर रोने लगा.

संभावना सेठ ने मिसकैरेज को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

अभिनेत्री संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी ने यूट्यूब व्लॉग में शेयर किया कि उनका मिसकैरेज हो गया है. उन्होंने अपने बच्चे को तीसरे महीने में खो दिया.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना की हुई एंट्री

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का प्रोमो 21 दिसंबर को मेकर्स की ओर से रिलीज किया गया. इसमें तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, निक्की तंबोली जैसे स्टार्स देखने को मिले.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेबी बॉय को दिया जन्म

देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई है. उन्होंने हेल्दी बेबी बॉय को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पहले बच्चे के जन्म की अनाउंसमेंट की. उन्होंने लिखा, “हमारी खुशियों के बंडल, हमारे बेबी बॉय के आगमन की घोषणा करते हुए एक्साइटेड हूं… 18.12.2024.”

Also Read- Anupama: अनुज ने शो से राही को निकाले जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- खुद के बारे में…

Also Read- Look Back 2024: टीवी के इन विवादों ने सोशल मीडिया पर मचाया था तहलका, तीसरे वाले पर भड़के थे नेटिजन्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version