TV shows Off Air: टीवी इंडस्ट्री में आए दिन नये शोज आते रहते हें. कई शोज दर्शकों को इम्प्रेस करते हैं और सालों-साल चलते हैं. जबकि कुछ शोज ऐसे होते है, जो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच नहीं पाते. इन दिनों कई शोज पर ताला लगने वाला है और वह भी टीआरपी की वजह से. इन शोज की टीआरपी कम हो गई है, जिसकी वजह से मेकर्स इसपर ताला लगाने वाले हैं. आइए आपको उन शोज के बारे में बताते हैं.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
साल 2020 में स्टार प्लस पर गुम है किसी के प्यार में शुरू हुआ था. शो में कुछ महीने पहले ही लीप आया था और अब ये बंद होने वाला है. लीप के बाद नये कास्ट ने दर्शकों को नहीं लुभाया. जिसके बाद मेकर्स ने भाविका शर्मा की एंट्री करवाई, लेकिन शो की टीआरपी में कुछ सुधार नहीं देखने को मिला. अब फाइनली शो ऑफ एयर हो रहा है. कहा जा रहा है कि जुलाई में शो का आखिरी एपिसोड आएगा.
Laughter Chefs 2
कॉमेडी और कुकिंग का शो लाफ्टर शेफ्स 2 अब बंद होने वाला है. शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था और इसे भारती सिंह होस्ट करती थी. शो में कई टीवी स्टार्स नजर आते हैं, जिसमें कृष्णा अभिषेक- कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे- विक्की जौन, रीम शेख, अली गोनी, निया शर्मा, रुबीना दिलैक शामिल हैं.
Megha Barsenge
कलर्स का सीरियल मेघा बरसेंगे नेहा राणा और नील भट्ट ने मुख्य रोल निभाया था. शो में मेघा की जर्नी दिखाई गई थी, जिसका पति उसे शादी के बाद छोड़कर विदेश तला जाता है. शो एक अच्छे टॉपिक पर शुरू किया था, लेकिन बाद में दर्शकों की रुचि शो से खत्म हो गई. अब शो बंद होने जा रहा है. कहा जा रहा है कि जुलाई में शो ऑफ एयर होगा.
Bhagya Lakshmi
भाग्य लक्ष्मी शो ने चार सालों तक दर्शकों को एंटरटेन किया और अब ये बंद होने जा रहा है. लक्ष्मी और ऋषि की कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई. सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि पहले शो में 20 साल का लीप आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शो में ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती लीड रोल निभा रहे थे. इसमें स्मिता बंसल, मायरा मिश्रा ने भी काम किया हैं.
Shiv Shakti- Tap Tyaag Tandav
कलर्स का शो शिव शक्ति-तप त्याग और तांडव अब बंद होने वाला है. शो में राम यशवर्धन और सुभा राजपूत मुख्य करिदार निभाते हैं.
Doree 2
डोरी 2 इसी साल 13 जनवरी को शुरू हुआ था और अब ऑफ एयर हो रहा है. शो की कहानी 6 महीने तक भी दर्शकों को लुभा नहीं पाई. कहानी ने दर्शकों को निराश किया और अब मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में