TV Shows Off Air: खराब TRP की वजह से इन 9 शोज पर लगा ताला, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान

TV Shows Off Air: कई सीरियल्स सालों-साल चलते है और कुछ शोज को खराब टीआरपी की वजह से बंद करना पड़ता है. कई सीरियल्स तो कुछ महीनों में ही बंद हो गए. चलिए आपको उन शोज के नाम बताते है.

By Divya Keshri | February 27, 2024 9:28 AM
an image

TV Shows Off Air: राजन शाही का सीरियल बातें कुछ अनकहीं सी 11 मार्च को ऑफ-एयर हो रहा है. शो खराब टीआरपी की वजह से चल नहीं पाया. इसमें मोहित मलिक लीड रोल प्ले कर रहे थे.

टीना दत्ता और जय भानुशाली का शो हम रहे ना हम कुछ ही महीनों में ऑफ-एयर हो गया. खराब टीआरपी ने शो की बैंड बजा दी.

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो सावी की सवारी ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया. इसमें समृद्धि शुक्ला लीड रोल प्ले कर रही थी. अब समृद्धि ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा का रोल निभा रही है.

‘शेरदिल शेरगिल’ का जमकर प्रमोशन किया गया था, लेकिन शो चला नहीं. खराब टीआरपी की वजह से शो पर ताले लग गए और शो बंद हो गया.

सोनी टीवी का शो ‘कथा अनकही’ को शुरू में दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसकी कहानी लोगों के दिलों को छू गई. हालांकि लीप के बाद इसकी टीआरपी गिर गई और ये ऑफ-एयर हो गया.

लगातार 2 साल से अधिक समय तक टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘मीत’ को भी इस वर्ष ऑफ एयर कर दिया गया. 20 नवंबर को बंद होने वाले इस शो की कहानी में बदलाव आने की वजह से दर्शकों ने इससे किनारा कर लिया.

शिवांगी जोशी का शो बालिका वधू 2 को मेकर्स ने रातों-रात बंद करने का फैसला कर लिया था. शो कुछ महीनों में ही डिब्बा बंद हो गई.

जेनिफर विंगेट के शो बेहद 2 का मेकर्स ने जोर-शोर से प्रमोशन किया था, लेकिन ये शो दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई. शो को आखिर में बंद करना पड़ा.

फहमान खान का शो प्यार के सात वचन धर्मपत्नी टीआरपी बटोर नहीं पाई और बंद हो गई. मेकर्स ने कोशिशें काम नहीं आई और इसे बंद करना पड़ा.

Also Read: Baatein Kuch Ankahee Si: सीरियल बातें कुछ अनकही सी में आएगा लीप! क्या खत्म हो जाएगी वंदना- कुणाल की कहानी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version