Twinkle Khanna ने क्यों पति अक्षय कुमार को जहरीली घास खाने के लिए कहा, टिक-टिक पक्षी से की अपनी तुलना
Twinkle Khanna और अक्षय कुमार बॉलीवुड के पॉवर कपल हैं. अक्षय जब भी अपने शूट से फ्री होते है तब वह अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ट्रिप पर निकल जाते हैं. इस बीच उनके ट्रिप का एक मजेदार किस्सा सामने आया है.
By Sheetal Choubey | August 11, 2024 3:17 PM
Twinkle Khanna और अक्षय कुमार की जोड़ी बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. दोनों की शादी को पूरे 23 साल हो गए हैं. वे इंडस्ट्री के फैंस पॉवर कपल हैं. ट्विंकल और अक्षय कुमार के दो बच्चे भी हैं, आरव और नितारा. अक्षय कुमार जब भी अपने बिजी शेड्यूल से फ्री होते हैं, तब वह अपनी फैमिली के साथ ट्रिप पर निकल जाते हैं. इसी बीच एक्टर ऐसे ही किसी फैमिली ट्रिप पर निकले थे, जिसका जिक्र ट्विंकल ने अपने ब्लॉग में किया था. उन्होंने इस ब्लॉग में में इस बात का जिक्र किया कि कैसे उन्होंने अक्षय कुमार को जहरीली घास खाने के लिए कहा था. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा, इसके बारे में आइए जानते हैं.
टिक टिक पक्षी से की अपनी तुलना
अक्षय कुमार और ट्विंकल एक ट्रिप पर गए थे. उस बीच एक टूर गाइड ने टिक-टिक नाम की पक्षियों की तरफ इशारा करते हुए बताया था कि यह पक्षी का जोड़े एक दूसरे के लिए इस कदर समर्पित होते हैं कि अगर उन दोनों में से एक की भी मौत हो जाती है तो दूसरा पक्षी जहरीली घास खाकर अपनी जान दे देता है. इस बात को जानने के बाद ट्विंकल ने अक्षय से कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.
दरअसल, ट्विंकल ने अक्षय कुमार से कहा कि अगर वह कभी पहले मर जाती हैं तो वह बिलकुल नहीं चाहती की अक्षय कभी दूसरी शादी करें. बल्कि उनके मरने के बाद वह जहरीली घास खा लें. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार को मजाकिया अंदाज में धमकी भी दी और कहा कि अगर उन्हें पता चलता है कि अक्षय ने दूसरी शादी कर ली टी वह वापस आकर उन दोनों को परेशान करेंगी.
ट्विंकल ने ब्लॉग में लिखा
ट्विंकल खन्ना ने कथित तौर पर अपने ब्लॉग में लिखा कि मैंने अपने पति (अक्षय) से कहा, ‘अच्छा (सुनो), अगर मैं पहले मर जाती हूं, तो बेहतर होगा कि तुम भी जहरीली घास खा लो। अगर मैं तुम्हारी दूसरी पत्नी को मेरे हैंडबैग के साथ घूमते हुए देखूं, तो मैं वादा करती हूं कि मैं आऊंगी और तुम दोनों को परेशान करूंगी.’’