Ulajh: इन 5 वजहों से पब्लिक को जरूर देखनी चाहिए जान्हवी कपूर की फिल्म, थ्रिलर ऐसा हिल जाएगा दिमाग
Ulajh: जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया स्टारर फिल्म 'उलझ' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में जान्हवी की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है. आइये जानते हैं अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो इसे सोशल मीडिया पर दर्शकों ने कैसा रिव्यू दिया है.
By Ashish Lata | August 2, 2024 4:39 PM
Ulajh: जाह्नवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू स्टारर फिल्म उलझ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. इसकी कहानी देशभक्ति की पारिवारिक विरासतों के बीच एक करियर-परिभाषित पद में एक उलझन को उजागर करती है. जैसे ही मूवी का पहला शो खत्म हुआ, फैंस ने अपना रिव्यू देना शुरू किया. एक यूजर ने लिखा, ”जान्हवी कपूर सस्पेंस और साज़िश के एक जटिल जाल में चमकती हैं… शानदार निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी आपको बांधे रखती है.”
फैंस ने जान्हवी की तारीफ में कही ये बात
फिल्म और जान्हवी की तारीफ करते हुए एक दूसरे फैन ने लिखा, “इंटरवल हुए 5 मिनट हो चुके हैं, लेकिन मैं अभी भी अजीब महसूस कर रहा हूं, घबराया हुआ हूं… बॉलीवुड का सबसे अच्छा इंटरमिशन सीक्वेंस. पहले हाफ के इतने अच्छे होने की उम्मीद नहीं थी #उलझ #जान्हवीकपूर हर सीन में चमक रही हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, “#Ulajh के साथ, #JanhviKapoor ने सचमुच खुद को एक अभिनेत्री के रूप में साबित कर दिया है… विशेष रूप से, क्लाइमेक्स में उनके प्रदर्शन ने मेरा दिल जीत लिया है.”
उलझ राजनयिकों (आईएफएस) की दुनिया में उतरता है, जो सिनेमा में शायद ही कभी खोजा जाने वाला विषय है. अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति के दायरे में स्थापित फिल्म की उच्च-स्तरीय कहानी एक रोमांचक और यादगार फिल्म अनुभव सुनिश्चित करती है. इसके स्टोरी लाइन आपको अंत तक बांधे रखेगी. कहानी में उतार-चढ़ाव एक मनोरंजक सिनेमाई अनुभव का वादा करते हैं क्योंकि आप यह जानने का प्रयास करते हैं कि कौन भरोसेमंद है. फिल्म में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मियांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी जैसे शानदार कलाकारों की टोली है. वन टाइम वॉच इस मूवी को जरूर एंजॉय करना चाहिए.