Uljah: मिस्टर एंड मिसेज माही की सक्सेस के बाद फिर से थियेटर्स में जलवा बिखेरेंगी जान्हवी कपूर, सुलाझाएंगी कई राज
Uljah: मिस्टर एंड मिसेज माही की ग्रैंड सक्सेस के बाद जान्हवी कपूर एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. उनकी नई फिल्म उलझ का नया पोस्टर आउट हुआ है. जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
By Ashish Lata | July 10, 2024 6:24 PM
Uljah: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. हाल ही में राजकुमार राव संग उनकी मूवी मिस्टर एंड मिसेज रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट उलझ से धमाल मचाने के लिए तैयार है. आज मूवी का नया पोस्टर आउट हुआ और रिलीज डेट भी अनाउंस किया गया.
जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ का नया पोस्टर आउट
जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया. इसमें अभिनेत्री बॉस लेडी बनी हुई है. उनके आसपास कई लोग है, जो संदिग्ध की तरह लग रहे हैं. फोटो के कैप्शन में लिखा था, “हर चेहरा एक कहानी कहता है और हर कहानी एक जाल है! इस #उलझ को सुलझाओ 2 अगस्त से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में! #UlajhInCinemas2ndAug!”
फिल्म उलझ ने अपने दिलचस्प टीजर की बदौलत पहले ही सिनेमाई दुनिया में एक हलचल पैदा कर दी थी. प्रतिभाशाली जोड़ी, परवीज शेख और सुधांशु सरिया की ओर से लिखित और कुशल अतिका चौहान की ओर से तैयार किए गए डायलॉग के साथ, यह फिल्म दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देगी. आदिल हुसैन, जितेंद्र जोशी और राजेंद्र गुप्ता जैसे प्रभावशाली कलाकारों के साथ, उलझ एक युवा आईएफएस अधिकारी की जर्नी को दिखाती है, जिसका किरदार जान्हवी ने निभाया है. वह कई चुनौतियों का भी सामना करती है.
जान्हवी कपूर इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो, उलझ के अलावा, जान्हवी कपूर की झोली में देवरा भी हैं. फिल्म में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगे. इसके अलावा, वह मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरसी16’ में राम चरण के साथ भी एक्टिंग करेंगी. जान्हवी ने अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के लिए धर्मा प्रोडक्शंस और प्रतिभाशाली वरुण धवन के साथ सहयोग किया है.