Upcoming Mythological Movie: ‘महावतार नरसिम्हा’ ही नहीं, इन फिल्मों से होगी पौराणिक कथाओं की भव्य वापसी, देखें लिस्ट

Upcoming Mythological Movie: 2025 के जुलाई में पौराणिक कथाओं की एक कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिल रही है. 'महावतार नरसिम्हा' में भगवान विष्णु के सबसे खतरनाक अवतार की कहानी 3डी में दिखाई जाएगी. लेकिन इस फिल्म के अलावा भी कई पौराणिक फिल्में है, जो बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है. तो आइए इस लिस्ट को देखते है.

By Shreya Sharma | July 21, 2025 12:48 PM
an image

Upcoming Mythological Movie: भारतीय सिनेमा में एक बार फिर पौराणिक कहानियों की वापसी देखने को मिल रही है. ये वही कहानियां हैं जिन्हें हम बचपन से टीवी, किताबों और बुजुर्गों से सुनते आए हैं. अब इन्हीं कथाओं को बड़े पर्दे पर नए अंदाज, नए चेहरों और भारी भरकम बजट के साथ दिखाया जा रहा है. जहां पहले केवल धारावाहिकों में रामायण और महाभारत जैसी कहानियां दिखाई जाती थी, वहीं अब बड़े सितारे और प्रोडक्शन हाउस माइथोलॉजिकल फिल्मों की ओर रुख कर रहे हैं. कुछ समय पहले आई ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ ने जिस तरह पौराणिक और साइंस-फिक्शन का मेल दिखाया, उसने दर्शकों को काफी आकर्षित किया. अब आने वाले समय में और भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. तो आइए इन फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते है. 

रामायणम

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायणम’ को अब तक की सबसे भव्य माइथोलॉजिकल फिल्म कहा जा रहा है. इस फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर, लक्ष्मण का किरदार रवि दुबे, सीता के रूप में साई पल्लवी, रावण के रूप में यश और हनुमान के किरदार में बॉबी देओल दिखेंगे. निभा रहे हैं. यह फिल्म दो भाग में होने वाली है, जिसका पहला पार्ट 2026 को दिवाली और दूसरा पार्ट 2027 के दिवाली पर रिलीज होगी, साथ ही इसे दुनियाभर में आईमैक्स पर रिलीज किया जाएगा.

महावतार नरसिम्हा

यह फिल्म ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की शुरुआत है. यह एनिमेटेड सीरीज कुल 7 फिल्मों में विभाजित होगी, जिसमें भगवान विष्णु के दशावतार की कहानी दिखाई जाएगी. इस सीरीज की पहली फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ है, जिसमें भगवान विष्णु के आधे सिंह और आधे मानव वाले रूप की कथा दिखाई जाएगी. यह वही अवतार है जिसने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए अत्याचारी हिरण्यकश्यप का अंत किया था. 25 जुलाई 2025 को 3डी और 5 भाषाओं में रिलीज होने वाली इस फिल्म को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है.

जय हनुमान

प्रशांत वर्मा, जिन्होंने पहले ‘हनुमान’ फिल्म बनाई थी, अब ‘जय हनुमान’ नाम की एक और बड़ी फिल्म ला रहे हैं. इसमें भगवान हनुमान की कहानी को आधुनिक सिनेमाई अंदाज में दिखाया जाएगा. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी हनुमान का किरदार निभा रहे हैं और इसे भूषण कुमार और मैथरी मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के जरिए भारतीय माइथोलॉजी पर बनी इस नए सुपरहीरो यूनिवर्स शुरू करने की योजना है, जो युवा दर्शकों को भी आकर्षित कर सके.

महाभारत

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी पौराणिक कहानियों की ओर रुख कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में घोषणा की है कि वह ‘महाभारत’ पर एक बड़ी फिल्म बनाने वाले हैं. हालांकि, इस प्रोजेक्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन आमिर का दावा है कि यह फिल्म पहले कभी ना देखे गए स्तर की होगी.

कंतारा: चैप्टर 1

‘कंतारा’ ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का प्रीक्वल ‘कंतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रहा है. यह फिल्म उस समय की कहानी बताएगी जब इंसान, प्रकृति और भगवान के बीच जुड़ाव की शुरुआत हुई थी. फिल्म में लोककथाओं और आस्था का मिश्रण होगा. ऋषभ शेट्टी इस बार भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Top 5 OTT Movies of 2025: OTT पर छाई बॉलीवुड की ये 5 फिल्में, 2025 में व्यूअरशिप के तोड़े सभी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan को राजनीति में आने के बाद लगा था डर, कहा- ‘अब मेरा एक्टिंग करियर खत्म हो…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version