Upcoming Sequels: स्त्री 2 के जबरदस्त सक्सेस के बाद 2024 के बचे हुए महीनों में आने वाली सभी सीक्वल फिल्मों का कॉमेप्टिशन बढ़ गया है. ऐसे में अगर आप भी इन फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं तो आइए कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 लेकर रेड 2 तक सभी बड़ी फिल्मों के सीक्वल के नाम बताएंगे, जिन्हें देखकर आपको काफी मजा आने वाला है.
रेड 2
राज कुमार गुप्ता की निर्देशित रेड 2 क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जिसके लीड रोल में अजय देवगन, वानी कपूर और रितेश देशमुख हैं. यह अपकमिंग साल 2018 की फिल्म रेड का सीक्वल है. इस अपकमिंग फिल्म में अमय पटनायक एक बार फिर अलग केस को सुलझाते नजर आएंगे. रेड 2 फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी.
धड़क 2
शाजिया इकबाल के निर्देशित धड़क 2 धर्मा प्रोडक्शन में बनी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क की सीक्वल फिल्म है, जिसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया था. इस अपकमिंग सीक्वल में तृप्ति डिमरी और सिध्दांत चतुर्वेदी लीड रोल में होंगे. यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं, धड़क को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है.
मेट्रो इन दिनों
अनुराग बासु की मेट्रो इन दोनों एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी आज के समय के मॉडर्न रिलेशनशिप और उसके कॉम्प्लिकेशंस के ईद गिर्द घूमती है. मेट्रो इन दिनों 29 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी.
वेलकम टू द जंगल
अहमद खान की निर्देशित वेलकम टू द जंगल 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म के लीड रोल में रवीना टंडन, अक्षय कुमार, गोकलानी फर्नांडीज, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी समेत कई सितारे नजर आएंगे. बता दे की वेलकम टू द जंगल साल 2007 की अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम का सीक्वल है.
सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी की क्रिया ट्रेलर फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज होगी. यह फिल्म साल 2011 की एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंघम का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिका में थे.
भूल भुलैया 3
अनीस बज्मी की निर्देशित भूल भुलैया 3 के लीड रोल में तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन और विद्या बालन हैं. यह फिल्म साल 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है. यह फिल्म दिवाली 2024 में रिलीज होगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में