Upcoming TV Shows 2025: Naagin 7 की एंट्री से मचेगा तहलका, TRP का गेम बदलने आ रहे ये 3 शोज, अनुपमा को मिलेगी कड़ी टक्कर
Upcoming TV Shows 2025: टीवी इंडस्ट्री में रोज नए शोज लॉन्च होते हैं, लेकिन कुछ ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना पाते हैं. आने वाले दिनों में कुछ बड़े सीरियल्स की वापसी और नई शुरुआत को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं.आइए जानते हैं वो 4 शोज जो जल्द आने वाले हैं.
By Divya Keshri | June 12, 2025 10:16 AM
Upcoming TV Shows 2025: टीवी की दुनिया में हर दिन नये शोज आते रहते हैं, कुछ ऐसे शोज होते हैं, जिस दर्शक पसंद नहीं करते और वह कुछ ही महीनों बाद ऑफ एयर हो जाता है. जबकि कुछ शोज दर्शकों के दिल में खास जगह बना लेते हैं. आने वाले दिनों में कई नये सीरियल्स आने वाले हैं, जिसका फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इन शोज के बारे में सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही है. चलिए आपको उन 3 शोज के बारे में बताते हैं, जो जल्द ही टीवी पर आएंगे.
Naagin 7
एकता कपूर का सुपरहिट शो नागिन अपने सातवें सीजन के साथ वापस आ रहा है. शो को लेकर लगातार अपने इंस्टाग्राम पर एकता अपडेट शेयर कर रही है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने ये क्लियर नहीं किया कि इस सीजन नागिन कौन बनेंगी. फिलहाल इसपर सस्पेंस बरकरार है. पिछले सीजन तेजस्वी प्रकाश नागिन बनी थी. इस सीजन कहा जा रहा है कि ईशा मालवीय इस सीजन नागिन बनेंगी. फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Pati Patni Aur Panga
सेलिब्रिटी शो पति पत्नी और पंगा को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि ये शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 को रिप्लेस करेगा. पति पत्नी और पंगा में हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गीता फोगट-पवन कुमार जैसे सेलिब्रिटी कपल्स भाग ले सकते हैं. हालांकि लिस्ट अभी मेकर्स ने जारी नहीं किया है. कहा जा रहा है कि ये शो काफी दिलचस्प होगा.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
एकता कपूर का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. कहा जा रहा कि शो 3 जुलाई से स्टार प्लस पर आएगा. इसमें स्मृति ईरानी, तुलसी का किरदार निभाते दिखेंगी. साथ ही अमर उपाध्याय, मिहिर का रोल प्ले करने वाले हैं. फिलहाल शो को लेकर ज्यादा अपडेट अभी तक नहीं आया है.