Urfi Javed ने 10 मिनट में बोरी से बना ली स्टाइलिश ड्रेस, मिनी स्कर्ट और टॉप में दिखी बेहद हॉट, VIDEO
urfi javed video:उर्फी जावेद इस बार बोरी सी बनी हुई ड्रेस में दिख रही है. उन्होंने 10 मिनट में ये आउटफिट बनाया है. उनके इस लुक को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 1:21 PM
urfi javed video: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने स्टाइल और ड्रेस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती है. उर्फी अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती है. कभी वो अपनी आउटफिट को लेकर वाहवाही लूटती है तो कभी उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया जाता है. इस बार एक्ट्रेस एकदम अलग अंदाज में दिख रही है. उन्होंने बोरी से ड्रेस बनाई है.
उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो
उर्फी जावेद ने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक्ट्रेस बोरी सी बनी हुई ड्रेस में दिख रही है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, बोरी या ड्रेस? इसे 10 मिनट में एक बोरी से बनाया है. बोरी से बने हुए वो स्लीवलेस टॉप और स्कर्ट में काफी ग्लैमरस लग रही है. उर्फी ने बालों को हाई पोनी टेल किया है और हाई हील्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
ये कौन सा डिजाइन है भाई?
उर्फी जावेद के वीडियो पर यूजर्स काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अब टार्जन भी बन गई वाह. एक यूजर ने लिखा, क्या मतलब है अब हम बोरा पहनना शुरू कर दे. एक और यूजर ने लिखा, ये कौन सा डिजाइन है भाई? एक और यूजर ने लिखा, कुछ खास नहीं है. हालांकि कुछ यूजर्स ने उनकी इस लुक की तारीफ भी की.
उर्फी जावेद ने कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो बिकिनी पहने समन्दर किनारे दिखी थी. ब्लैक बिकिनी में वो काफी बोल्ड दिखी थी. समन्दर किनारे वो रेत पर वॉक करती हुए दिखी. उनका ये अंदाज देखकर फैंस उनपर फिदा हो गए.
उर्फी जावेद और राखी सांवत
उर्फी जावेद ने कुछ हफ्ते पहले एक पार्टी रखी थी, जिसमें राखी सांवत शामिल हुई थी. इस दौरान दोनों हसीनाएं एक साथ डांस करती दिखी थी. राखी डांस मूव्स कर रही थी और उसे उर्फी कॉपी करने की कोशिश कर रही थी. हालांकि जब वो स्टेप्स नहीं कर पाई तो उर्फी कहती है कि ऐसा लग रहा है मैं तड़पती हुई मछली हूं तुम्हारे सामने.