Urfi Javed पीली साड़ी में कैटरीना कैफ को टक्कर देती आई नजर, टिप-टिप बरसा पानी पर दिखाया ग्लैमरस अंदाज
उर्फी जावेद अपने ग्लैमरस अंदाज के लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है. अब उर्फी ने एक बार फिर से अपने डांस से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. एक्ट्रेस इस कौरान टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करती नजर आ रही हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2021 10:45 AM
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी फैशन सेंस के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी हर एक ड्रेस चर्चा का विषय बनी रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं, उनके फोटोज सोशल मीडियो पर मिनटों में वायरल हो जाते हैं. बिग बॉस के घर में भी उर्फी ने गारबेज बैग के साथ ड्रेस बनाकर सबको हैरान कर दिया था.
अब सोशल मीडिया पर उर्फी का एक डांस जबरदस्त तरीकें से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी पीली रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उर्फी ने या वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो में वह कैटरीना कैफ के ‘टिप टिप बरसा पानी’ अंदाज में नजर आ रही हैं.
उर्फी जावेद ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘टिप टिप बरसा पानी’. एक्ट्रेस के इस लुक की खूब तारीफ हो रही हैं. एक्ट्रेस इस लुक में कैटरीना कैफ को टक्कर देती नजर आ रही हैं. वहीं फैंस उनके फोटोज पर लव रिएक्शन दे रहे हैं.
उर्फी के वीडियो पर एक फैंन ने लिखा, ‘जबरदस्त अदाएं है आपकी’. वहीं दूसरे फैन ने लिखा ‘क्या आप बिग बॉस 15 में जाओगी’. वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ‘दुल्हन लग रही हो आप’. इस वीडियो को अबतक 49 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से की थी. जिसके बाद उन्होंने वे बेपनाह और मेरी दुर्गा में भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में वह बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आईं थी.