उर्फी जावेद को किसने पीटा? आंख के नीचे काले निशान देख फैंस हुए परेशान, वायरल हो रही ये तसवीर

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टा स्टोरी में अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उर्फी का चेहरा देखकर उनके चाहने वाले परेशान हो गए. फोटो में एक्ट्रेस की आंख के नीचे काले निशाने दिख रहे है.

By Divya Keshri | February 2, 2023 2:25 PM
an image

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने अजीबोगरीब फैशन को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है. उर्फी हर चीज से कपड़े बना लेती है. जी हां, ये तो आपने देखा ही होगा. कभी कॉटन कैंडी कभी प्लास्टिक तो कभी पेपर से बने ड्रेस वो बना चुकी है. हाल ही में जींस से बने आउटफिट में वो नजर आई थी, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस बीच एक्ट्रेस की एक तसवीर ने फैंस को परेशान कर दिया.

दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टा स्टोरी में अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उर्फी का चेहरा देखकर उनके चाहने वाले परेशान हो गए. फोटो में एक्ट्रेस की आंख के नीचे काले निशाने दिख रहे है. जबकि उनके लिप्स सूजे नजर आ रहे है. एक हाथ से उन्होंने अपने एक आंख को ढका हुआ है. फोटो देखकर आपको एक पल के लिए लगेगा कि उन्हें किसी ने पीटा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने बुरी तरह पीटा है.’

उर्फी जावेद ने ये नहीं बताया कि उनका ये हाल कैसे हुआ है. फिलहाल तो फैंस जानने के लिए बेताब है कि उन्हें ये चोट कैसे लगी. बता दें कि उर्फी जावेद हमेशा अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है. इंस्टाग्राम पर उनके बेहद हॉट और रीविलिंग आउटफिट में कई तसवीरें मौजूद है. फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टा पर उन्हें 4 मिलियन लोग फॉलो करते है.

कुछ समय पहले उर्फी जावेद ने रील पोस्ट किया था और इसमें वो ब्लैक डस्टबिन बैग से बने दो अलग-अलग ड्रेस में नजर आई थी. पहले लुक में वो एक स्ट्रेपी आउटफिट पहने दिखी और दूसरे में बॉडीकॉन ड्रेस में. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, मैं सचमुच इसे रेड कार्पेट इवेंट में पहन सकती हूं. बता दें कि उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में आने के बाद काफी लोकप्रियता बटोरी. हाल ही में एक्ट्रेस रियलिटी डेटिंग शो एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4 में नजर आई थी. अबतक कई सीरीयल्स में नजर आ चुकी है, जिसमें बड़े भैया की दुल्हनिया, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की और ऐ मेरे हमसफर जैसे शोज शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version