अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत तसवीर शेयर की है जिसमें वह पूल साइड में नजर आ रही हैं. उनकी यह तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस जमकर इन तसवीरों पर कमेंट कर रहे हैं. इस तसवीर में वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ हमेशा की तरह खूबसूरत.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘दिल चुरा लिया.’ कई लोग उनकी तसवीर पर लिख रहे हैं कि अबतक की यह उनकी सबसे खूबसूरत तसवीर है. बता दें कि उर्वशी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं.
इससे पहले उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था और कैप्शन में ‘कभी खुशी कभी गम’ का चर्चित डायलॉग लिखा था जो फिल्म में करीना कपूर ने बोला था. इस वीडियो में वह एक सफेद ब्लेज़र और नीली शर्ट पहनी हुई नजर आईं थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- तुम्हारा कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो.’
बीते दिनों उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एक्ट्रेस बादशाह-जैकलीन के गाने ‘गेंदा फूल’ पर जबरदस्त अंदाज में रैंप वॉक करती दिखीं थीं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ”मेरे जूम कॉल के लिए तैयार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त बैडबॉय (बादशाह) और जैकलीन फर्नांडिस के साथ.’
बीते दिनों उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. जिसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने ट्वीट के जरिए दी था. उर्वशी रौतेला ने बताया है कि उन्होंने मुबंई पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी.
Also Read: हॉट Urvashi Rautela ने गेंदा फूल गाने पर किया जबरदस्त रैंप वॉक, देखें VIDEO
उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी, जो 2017 की सुपर हिट तमिल फिल्म थिरुट्टू पेले 2 की रीमेक है. फिल्म का निर्देशन सूसी गणेशन ने किया है. फिल्म में उर्वशी के अलावा अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार भी नजर आयेंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उर्वशी रौतेला का किरदार बेहद दिलचस्प होनेवाला है.
बता दें कि उर्वशी ने फिल्म सिंह साहब द ग्रेट (2013) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह सनम रे (2016), ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016), हेट स्टोरी 4 (2018) और पागलपंती (2019) में नजर आ चुकी हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में