राहुल नवलानी हुआ गिरफ्तार
वैशाली ठक्कर ने अपने पांच पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा था कि राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा उसे काफी परेशान कर रहे थे. राहुल और उनकी पत्नी दिशा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. अब राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उसकी पत्नी अभी भी फरार है.
पुलिस ने कही ये बात
तेजाजी नगर पुलिस थाने के प्रभारी आर डी कनवा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, पुलिस दल दंपति की तलाश कर रहे थे और ऐसे एक दल ने राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया.’ अधिकारी ने कहा, राहुल इंदौर से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही उसे दबोच लिया गया. इससे पहले वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी दंपति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. इंदौर पुलिस आयुक्त ने राहुल और दिशा के बारे में सूचना देने वाले को 5,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.
Also Read: Vaishali Takkar की मौत पर उर्वशी रौतेला ने ऐसा क्या कहा, जो सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
वैशाली ने सुसाइड नोट में लिखा था- आई क्विट मां
वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में लिखा था, आई क्विट मां. लव यू पापा मां. मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना. मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली राहुल और दिशा ने. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. वहीं, एक्ट्रेस के भाई ने मीडिया को बताया था कि, राहुल नवलानी उसकी उसकी बहन को अक्सर धमकता था का तेरा घर नहीं बसने दूंगा… शादी नहीं होने दूंगा. जिस लड़के से उसकी सगाई हुई थी, उसको राहुल मैसेज करता था और धमकाता था.