वैशाली ठक्कर के भाई का खुलासा
वैशाली ठक्कर के पास से पुलिस ने करीब पांच पन्नों का एक सुसाइट नोट बरामद किया है. इसमें एक्ट्रेस ने जिक्र किया है कि कैसे राहुल उसे 2.5 साल से इमोशनली और शारीरिक तरीके से परेशान कर रहा था. अब एक्ट्रेस के भाई नीरज ने मीडिया से बातचीत में बड़ी बात कही है. नीरज ने बताया कि, राहुल नवलानी और उसके पिता इंदौर में प्लाईवुड का कारोबार करते है. महामारी के दौरान मुंबई से इंदौर लौटने के बाद वैशाली राहुल के संपर्क में आई थी. वैशाली और राहुल जिम में मिलते थे.
शादी नहीं होने दूंगा…
नीरज ठक्कर ने बताया कि, राहुल नवलानी उसकी बहन वैशाली को बहुत परेशान करता था. वो उससे अक्सर धमकता था का तेरा घर नहीं बसने दूंगा… शादी नहीं होने दूंगा. डायरी में वैशाली ने सब रिलेशनशिप के बारे में लिख रखा था. जिस लड़के से सगाई हुई थी, उसको राहुल मैसेज करता था और धमकाता था.
Also Read: वैशाली ठक्कर ने I Quit लिखकर मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट आया सामने, लिखा- ‘…वरना मेरी आत्मा को…
वैशाली ठक्कर का सुसाइड नोट
वैशाली ठक्कर के सुसाइड नोट में लिखा था, आई क्विट मां. लव यू पापा मां. मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना. मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली राहुल और दिशा ने. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. मितेश से कहना मैं उससे बहुत प्यार करती हूं. I Quit. एक अन्य पेज में वैशाली ने लिखा था- राहुल ने मेरे साथ क्या-क्या गलत किया, मैं बता भी नहीं सकती.