Varun Badola ने एकता कपूर की खोली पोल, कहा – ‘उन्हें सिर्फ पैसों से मतलब…’
Varun Badola: एक्टर वरुण बडोला ने हाल ही में जिंदगी विद ऋचा को एक इंटरव्यू दिया. जहां उन्होंने एकता कपूर और उनके शोज के बारे में बेबाक होकर बात की. उन्होंने एकता कपूर के शोज को मुनाफा कमाने का जरिया बताया, भले ही कंटेंट कैसा भी हो. इसके अलावा उन्होंने और भी बातें की है, आइए जानते है.
By Shreya Sharma | June 6, 2025 2:07 PM
Varun Badola: टीवी और वेब की दुनिया में अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचान बनाने वाले एक्टर वरुण बडोला ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री और एकता कपूर को लेकर बेबाक होकर अपनी राय रखी. यूट्यूब चैनल ‘जिंदगी विद ऋचा’ पर बातचीत के समय वरुण ने बताया कि कैसे एकता कपूर ने टीवी इंडस्ट्री की दिशा को बदल दिया, हालांकि ये बदलाव उन्हें पसंद नहीं आया है.
एकता कपूर किसी की नहीं सुनती है
वरुण ने इंटरव्यू में कहा कि एकता कपूर ने केवल कंटेंट को नहीं बदला, बल्कि टेलीविजन के पूरे नेचर को बदल दिया है. जब उन्होंने एकता से शो की क्वालिटी को लेकर बात की थी, तो उन्हें यह साफ समझ में आ गया था कि एकता किसी की नहीं सुनती है. कॉर्पोरेट संस्कृति के आने के बाद कला से ज्यादा मुनाफे पर ध्यान दिया जाने लगा है और एकता ने इसी का फायदा उठाया है. जब लोग यह कहते हैं कि बी-टियर और सी-टियर दर्शक केवल ऐसे कंटेंट ही पसंद करते हैं, तो वह इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हैं.
दर्शक अच्छे शो को देखना पसंद करते है
वरुण ने आगे कहा, लॉकडाउन में ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे धारावाहिकों की लोकप्रियता ने यह साबित किया है कि दर्शक आज भी अच्छे शो देखना पसंद करते हैं. एक समय था जब स्टार प्लस की एक महिला अधिकारी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे शो के पक्ष में नहीं थी. वह शिक्षित थी और सोचती थी कि इस तरह का कंटेंट समाज पर कैसा असर डालेगा, लेकिन फिर भी उनकी बात अनसुनी कर दी गई और शो ऑन एयर कर दिया गया.
मौके का फायदा उठाना जानती है एकता
वरुण ने साफ कहा कि एकता एक समझदार बिजनेसवुमन हैं और उन्हें मौके का फायदा उठाना आता है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे एकता के शो से कभी सहमत नहीं रहे. यही कारण है कि उन्होंने ‘कोशिश’ के बाद उन्होंने लंबे समय तक बालाजी के साथ काम नहीं किया. मैं एक अलग सोच रखने वाला एक्टर हूं और मुझे उसी तरह के प्रोजेक्ट्स करने में संतुष्टि मिलती है.