Varun Dhawan Birthday: OTT पर जरूर एंजॉय करें वरुण धवण की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में, एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज

Varun Dhawan Birthday: स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वरुण धवण आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर की दमदार एक्टिंग की दुनिया दीवानी है. आज उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं कि एक्टर की ब्लॉकबस्टर फिल्में आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | April 24, 2024 11:17 AM
an image

Varun Dhawan Birthday: वरुण धवण अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. बाद में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दिए. आज एक्टर अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो आइये इस स्पेशल डे पर आपको बताते हैं कि अभिनेता की ब्लॉकबस्टर मूवीज आप कहां एंजॉय कर सकते हैं.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वरुण धवण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बी-टाउन में एंट्री ली थी. इसमें रोहन एक ट्रस्टी टाइकून अशोक नंदा का बेटा होता है, जो कॉलेज का टाइटल जीतना चाहता है. रिच बॉय से टफ सिंगर के लुक में वरुण ने पूरी मूवी में लाइमलाइट चुराई है. आप इसे नेटफिलक्स पर देख सकते हैं.

भेड़िया
फिल्म में भास्कर के रूप में वरुण धवन का किरदार बेहद मजेदार है. मूवी में उनकी एक्टिंग दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है. आप इसे जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं.

अक्टूबर
प्रेम और बलिदान की इस इमोशनल कहानी में वरुण धवन की ओर से निभाया का दानिश का किरदार आपको बेहद ही पसंद आएगा. स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं. मूवी एक होटल मैनेजमेंट के इंटर्न के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहोश साथी की देखभाल करता है.

बदलापुर
वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर में राघव (रघु) की भूमिका निभाई है, जो एक बैंक डकैती में अपने परिवार को खो देता है. रधु उन बदमाशों को ढूढ़ता है, जिसने उसके परिवार वालों को मारा है. एक्शन और सस्पेंस से भरपूर, यह फिल्म जियो सिनेमा पर मौजूद है.

जुड़वा 2
इस कॉमेडी फिल्म में वरुण धवण डबल रोल में है. मूवी में वरुण की एक्टिंग आपको बिना रुके मनोरंजन का वादा करता है और सभी के लिए हंसी की गारंटी देता है. आप इस फिल्म को डिज़्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

सुई धागा
मौजी के किरदार में वरुण धवन ने अपने शानदार अभिनय से इस फिल्म को सुपरहिट बनाया है. उनकी और अनुष्का शर्मा की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read- OTT पर आते ही इन वेब सीरीज ने जमकर मचाया था धमाल, अब तक नहीं देखी तो झटपट देख लीजिए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version