Varun Dhawan और Sara Ali Khan की फिल्म Coolie No.1 का पोस्टर रिलीज, वरुण के दिखे 5 अवतार, रिलीज डेट भी आयी सामने

Coolie No.1, Varun Dhawan, Sara Ali Khan: वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली नंबर 1' लंबे समय से चर्चा में है. पहले यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे अमेजन प्राइम वीडियोज (amazon prime video) पर रिलीज किया जाएगा. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर (Coolie No.1 Trailer) आने वाला है. वरुण धवन ने ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर डाली है. साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2020 9:22 PM
an image

Coolie No.1, Varun Dhawan, Sara Ali Khan: वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली नंबर 1’ लंबे समय से चर्चा में है. पहले यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे अमेजन प्राइम वीडियोज (amazon prime video) पर रिलीज किया जाएगा. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर (Coolie No.1 Trailer) आने वाला है. वरुण धवन ने ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर डाली है. साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया है.

इस पोस्टर को वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्टर में वरुण धवन कई तरह के लुक्स में नजर आ रहे हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वरुण धवन अपनी नयी फिल्म कुली नंबर 1 में कई अवतार में दिखाई देंगे. इसके साथ ही पोस्टर में यह भी देखा जा सकता है कि यह वरुण धवन के पिता डेविड धवन की 45वीं फिल्म है, जिसे लेकर सभी एक्साइटेड हैं.

कुली नंबर वन के पोस्टर में सारा अली खान ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. वहीं, वरुण धवन 5 अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. इसमें एक में वरुण धवन लड़कियों की तरह लंबे बालों में दिख रहे हैं. दूसरे में वो कुली के गेटअप में नजर आ रहे हैं. बाकी तीनों इमेजेज में भी वह अलग-अलग लुक में हैं.

वरुण ने इस पोस्टर को रिलीज करने के साथ कैप्शन में लिखा है- गांव में मिठाई बंटवाओ, शहर में डिंडोरे पीटवा दो दादा सबसे कहना अपना राजु आ रहा हैं. ट्रेलर के आने का समय नोट कर लीजिए. 28 नवंबर को 12 बजे. अमेजन प्राइम वीडियो के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर. मिलते हैं. #CoolieNo1OnPrime #CoolieNo1


बता दें कि इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म साल 1995 में आयी कुली नंबर 1 की रीमेक है और इस फिल्म को भी डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आये थे. तब इस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए थे, जो आज भी सुने जाते हैं. वहीं, नयी वाली फिल्म को लेकर वरुण धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि यह साल 1995 में आयी फिल्म से काफी हटकर होगी.

Also Read: TRP Report : टॉप पर ‘अनुपमा’ का जलवा, इस नये शो ने मारी धमाकेदार इंट्री, ‘तारक मेहता’ लिस्‍ट से गायब

बताते चलें कि डेविड धवन अपनी पिछली दो फिल्मों ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जुड़वा 2’ में वरुण धवन को निर्देशित कर चुके हैं. ये दोनों फिल्में लोगों को काफी पसंद आयी थीं. अब अगर ‘कुली नंबर 1’ हिट होती है, तो यह पिता पुत्र की सक्सेसफुल हैट्रिक होगी. जो भी हो, इस फिल्म को लेकर कई तरह की खबर पहले से आती रहीं हैं लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है. यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version