Veer Zaara Re-Release: कड़ी टक्कर के बावजूद, 20 साल बाद भी इस क्लासिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

वीर जारा की री-रिलीज ने 20 साल बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कियाजेड. लिमिटेड शोज के बावजूद, फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में शानदार कमाई की. कड़े कम्पटीशन के बीच भी फिल्म की कमाई काफी बेहतरीन है.

By Sahil Sharma | September 16, 2024 10:00 PM
an image

वीर जारा के दो दशक बाद भी फैन्स का प्यार बरकरार

Veer Zaara Re-Release  बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म वीर जारा, जिसने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के रोमांस को सदियों तक यादगार बना दिया, अब दोबारा सिनेमाघरों में लौट आई है. इस फिल्म ने भले ही 20 साल पहले दर्शकों का दिल जीता हो, लेकिन इसकी री-रिलीज ने साबित कर दिया है कि यह रोमांटिक ड्रामा आज भी उतना ही पॉपुलर है. हालांकि , इसे बेहद लिमिटेड शोज़ मिले, फिर भी इसने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया.

वीर जारा: एक क्लासिक फिल्म

यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस क्लासिक रोमांटिक फिल्म ने 2004 में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था. उस वक्त फिल्म को इसके निर्देशन, डायलॉग्स और म्यूजिक के लिए जमकर सराहा गया था. शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की एक्टिंग ने इस फिल्म को और खास बना दिया। वीर क्लासिक ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी हासिल की थी, लेकिन उससे बढ़कर इसने भारतीय सिनेमा के रोमांटिक जॉनर में अपनी खास जगह बना ली.

री-रिलीज पर मिली शानदार प्रतिक्रिया

13 सितंबर 2024 को वीर जारा को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, तुम्बाड जैसी फिल्मों के साथ. हालांकि वीर जारा को केवल 250 शो मिले थे, फिर भी यह अपने ओपनिंग वीकेंड में 90 लाख की कमाई करने में सफल रही. रविवार तक शो की संख्या बढ़ाकर 400 कर दी गई, जिसके चलते फिल्म को और दर्शक मिले.

बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन की कमाई

पिंकविला के अनुसार, वीर जारा ने अपने पहले दिन 20 लाख की ओपनिंग की. दूसरे दिन, यानी शनिवार को, फिल्म ने 30 लाख कमाए, और रविवार को फिल्म की कमाई बढ़कर 40 लाख हो गई. इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने कुल 90 लाख की कमाई की.

रोमांस के जादू का फिर से असर

20 साल बाद भी, वीर जारा का जादू बरकरार है. हालांकि इसे सीमित स्क्रीन और शोज मिले, लेकिन दर्शकों का प्यार और जुड़ाव आज भी उतना ही गहरा है. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की जोड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अच्छी कहानी और शानदार अदाकारी समय की सीमाओं से परे होती है.

Also read:शाहरुख खान की फिल्म किंग के बारे में 5 बड़ी अपडेट्स, जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए

Also read:20 साल बाद कायम है एसआरके और प्रीति का जादू, फिल्म की एडवांस बुकिंग ने मचाई धूम 

Also read:क्या ‘स्वदेस’ फिर से करेगी कमाल? जानिए क्या कहते हैं रोनी स्क्रूवाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version