Veer Zara Re-Release: 20 साल बाद सिनेमा घरों मैं दोबारा दस्तक देगी वीर और जारा की ब्लाकबस्टर लवस्टोरी

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की रोमांटिक फिल्म 'वीर-जारा' 20 साल बाद फिर से थिएटर्स में आ रही है. इस फिल्म की वापसी को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं.

By Sahil Sharma | September 2, 2024 7:00 PM
an image

शाहरुख-प्रीति की यादगार फिल्म की वापसी

Veer Zara Re-Release: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और अभिनेत्री प्रीति जिंटा की सुपरहिट फिल्म ‘वीर-जारा’ फिर से सिनेमाघरों में लौट रही है. 20 साल बाद, ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी मशहूर प्रेम कहानी के साथ वापसी कर रही है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी.

रिलीज की तारीख और फिल्म का खास अंदाज

‘वीर-जारा’ को 13 सितंबर को फिर से थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में शाहरुख खान ने एक इण्डियन एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाया है, जिसे पाकिस्तान के एक पॉलिटिशियन की बेटी जारा से प्यार हो जाता है. इस फिल्म की कहानीर प्यार की जीत की दास्तान को बयां करती है, जो 22 साल बाद पाकिस्तानी वकील (रानी मुखर्जी) की मदद से पूरी होती है.

दमदार कलाकारों की टीम

इस फिल्म में शाहरुख और प्रीति के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, दिव्या दत्ता, मनोज बाजपेयी, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और किरण खेर जैसे दमदार कलाकार भी थे. ‘वीर-जारा’ के सुपरहिट गाने ‘दो पल रुका’, ‘तेरे लिए’ आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं और उनकी फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं.

फिल्म की सफलता और बजट

‘वीर-जारा’ को आदित्य चोपड़ा ने 23 करोड़ के बजट में बनाया था. 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 41.86 करोड़ की कमाई की थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. वहीं, इस फिल्म ने दुनियाभर में 97.64 करोड़ की कमाई की थी.

‘वीर-जारा’ फिल्म को दोबारा कब रिलीज किया जा रहा है?

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर-जारा’ को 13 सितंबर को दोबारा थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा, जिससे दर्शक इस प्रेम कहानी को फिर से बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.

Also read:स्त्री 2 में सरकटे की दहशत के बाद सिनेमाघरों में जल्द लौट रहा है हस्तर

Also read:23 साल बाद भी बरकरार है क्लासिक फिल्म का जादू, पहले दिन की कमाई जान चौंक जायेंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version