तमिलनाडु में हाउसफुल होने के करीब, ‘द GOAT’ से कर रही है टक्कर
Vettaiyan Advance Booking: रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म वेट्टैयन पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने शुरुआत से ही जबरदस्त रफ्तार पकड़ी और 3 दिन पहले ही 3.27 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. ये आंकड़ा पहले ही दिन की एडवांस बुकिंग का 22% कवर कर चुका है, जिससे थलापति विजय की फिल्म द GOAT के रिकॉर्ड खतरे में आ गए हैं.
सुपरस्टार की स्क्रीन पर वापसी और फैंस का क्रेज
रजनीकांत को आखिरी बार अगस्त 2023 में रिलीज हुई फिल्म जेलर में देखा गया था. अब जब एक साल बाद थलाइवा की वापसी हो रही है, फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. उनकी दीवानगी इस बात से साफ झलकती है कि एडवांस बुकिंग में एक लाख से ज्यादा टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए. तमिलनाडु में फिल्म की डिमांड सबसे ज्यादा है, जहां पहले दिन के लिए 4.75 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं, जिसमें 2.57 लाख से ज्यादा टिकट शामिल हैं.
दूसरे राज्यों में भी धूम, कर्नाटक दूसरे नंबर पर
तमिलनाडु के बाद कर्नाटक इस फिल्म के लिए सबसे बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है, जहां पहले दिन के लिए 0.96 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इसके बाद केरल और तेलंगाना का नंबर आता है. कुल मिलाकर, पहले दिन की प्री-सेल्स में वेट्टैयन ने 6.53 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है.
शहरों में चेन्नई आगे, बैंगलोर दूसरे स्थान पर
शहरों की बात करें तो चेन्नई पहले दिन की एडवांस बुकिंग में सबसे आगे है, जहां 2.70 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं. इसके बाद बैंगलोर का नंबर आता है, जहां करीब 1 करोड़ रुपये की टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं.
क्या रजनीकांत के फैंस तोड़ेंगे थलापति विजय का रिकॉर्ड?
‘द GOAT’ ने पहले दिन 28.90 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी, जबकि ‘वेट्टैयन’ ने अब तक 22.59% बुकिंग कवर कर ली है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या रजनीकांत की ये फिल्म थलापति विजय के रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में