Vibhu Raghave Death: कैंसर से मशहूर टीवी एक्टर का निधन, आखिरी पोस्ट में फैंस से साझा किया था दर्द

Vibhu Raghave Death: टीवी एक्टर वैभव कुमार सिंह राघवे का निधन हो गया. एक्टर कोलन कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद नहीं रहे. उनकी मौत की पुष्टि कावेरी प्रियम और करणवीर मेहरा ने की. विभु ने ‘निशा और उसके कजिन्स’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे शोज में काम किया था.

By Divya Keshri | June 3, 2025 7:51 AM
an image

Vibhu Raghave Death: टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीवी एक्टर वैभव कुमार सिंह राघवे हमारे बीच नहीं रहे. वैभव को प्यार से फैंस विभु राघव के नाम से भी जानते थे. एक्टर का कोलन कैंसर (स्टेज 4) से लंबी जंग के बाद निधन हो गया. उनके निधन की पुष्टि गुम है किसी के प्यार में फेम कावेरी प्रियम और एक्टर करणवीर मेहरा ने की. एक्टर अपने पीछे अपनी मां, भाई और बहन को छोड़ गए है. उनके निधन पर उनके दोस्त और को-स्टार दुख व्यक्त कर रहे हैं. आज दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.

साल 2022 से कैंसर से लड़ रहे थे विभु राघव

विभु राघव का इलाज नानावटी अस्पताल में चल रहा था. साल 2022 में कैंसर के बारे में उन्हें पता चला था. तब से ही इलाज के दौरान एक्टर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से संपर्क में रहे थे. वह अक्सर अपने हेल्थ अपडेट को लेकर इंस्टा पर पोस्ट भी करते रहते थे. विभु की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस अदिति मलिक ने उनके निधन पर शोक जताते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है कि सबसे प्यारी आत्मा, हिम्मत और पॉजिटिविटी की मिसाल. उसकी मुस्कान किसी भी कमरे को रौशन कर सकती थी और उसकी मौजूदगी से सब कुछ बेहतर लगने लगता था. उसने जिंदगी का सामना बहुत हिम्मत और शांति से किया. उसने जो प्यार पीछे छोड़ा है, वो कभी नहीं मिटेगा. वो हमेशा बहुत याद आएगा. हम उन सभी लोगों को आमंत्रित करते हैं जो उन्हें जानते थे और उनसे प्यार करते थे, ताकि वे उनके जीवन को सम्मान दें और उन्हें शांतिपूर्वक विदाई दें.

विभु राघव का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

विभु राघव ने ‘निशा और उसके कजिन्स’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे शोज में काम किया था. उनका आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 17 अप्रैल को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था एक दिन एक बार. वीडियो में एक्टर ने अपने इलाज को लेकर फैंस को अपडेट दिया था. अब फैंस उनके निधन पर दुख जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version