Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Collection: 2024 में राजकुमार राव के लिए फिल्मों की लाइन लगी रही. इस साल उनकी चार फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से तीन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन उनकी ताज़ा रिलीज़ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने अभी तक खास कमाई नहीं की है.
पहले तीन रिलीज की परफॉर्मेंस: एक बड़ी हिट और दो एवरेज सक्सेस
राजकुमार राव की इस साल की पहली फिल्म थी श्रीकांत, जो 10 मई को रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 62.92 करोड़ कमाए लेकिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. इसके बाद मिस्टर & मिसेज माही आई, जो 31 मई को रिलीज हुई थी और 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ कमाए, जो इसे एवरेज हिट में बदल देता है. तीसरी फिल्म स्त्री 2इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, जिसने 60 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म के लिए 800 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. स्त्री 2 की कामयाबी के बाद, सभी को विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से भी काफी उम्मीदें थीं.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का बॉक्स ऑफिस पर सफर
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर को रिलीज हुई, और इसका बजट 15-20 करोड़ बताया जा रहा है. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की इस कॉमेडी फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 41.86 करोड़ की कमाई की है, यानि फिल्म ने अपना बजट कवर कर लिया है और अब यह प्रॉफिट में चल रही है. हालांकि, फिल्म का परफॉर्मेंस राजकुमार राव के नाम के अनुसार नहीं रहा और इसे एवरेज मानी जा रही है.
22वें दिन की कमाई और पिछले हफ्तों का कलेक्शन
फिल्म ने 22वें दिन सिर्फ 1 लाख की कमाई की, जो कि दर्शकों के बीच इसकी घटती पॉपुलैरिटी को दिखाता है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 27 करोड़ कमाए, दूसरे हफ्ते में 10.51 करोड़ का कलेक्शन हुआ, और तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई घटकर 4.75 करोड़ पर आ गई.
‘स्त्री 2’ जैसी सक्सेस से दूर, क्लैश से भी पड़ा असर
स्त्री 2 ने अपने 22वें दिन 5.35 करोड़ की कमाई की थी, जबकि विक्की विद्या का वो वाला वीडियो सिर्फ 1 लाख तक ही पहुंच सकी. अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की रिलीज़ का भी विक्की विद्या के कलेक्शन पर असर पड़ा है, जिससे दर्शकों का ध्यान इन बड़ी फिल्मों की ओर गया है.
फिल्म की कहानी और कास्ट
फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा मल्लिका शेरावत, विजय राज, टीकू तलसानिया और अर्चना पूरण सिंह भी नजर आईं. कहानी एक रोमांटिक फर्स्ट नाइट के वीडियो की सीडी खोने और उसे खोजने पर आधारित है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कहानी खोती हुई नजर आ रही है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में