Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection Day 3 : फिल्म की जबरदस्त कमाई, पहले वीकेंड में बजट की रिकवरी, जानें 3 दिनों की कमाई

विकी विद्या का वो वाला वीडियो ने पहले वीकेंड में ही धूम मचा दी है. राज शांडिल्य की यह फिल्म कॉमेडी के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में 16.57 करोड़ कमाए, और बजट की रिकवरी के करीब है.

By Sahil Sharma | October 13, 2024 9:29 PM
an image

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Collection Day 3 राजकुमार राव की फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो को रिलीज हुए सिर्फ 3 दिन ही हुए हैं और इसने पहले ही अपने बजट की लगभग रिकवरी कर ली है. यह फिल्म काफी समय से चर्चाओं में थी, खासकर इसलिए कि दर्शक राजकुमार राव को स्त्री 2 में उनके कॉमिक अंदाज में देखने के बाद, इस फिल्म में भी उसी तरह के रोल में देखने के लिए उत्साहित थे. 

पहले दिन की कमाई ने की शुरुआत

विकी विद्या का वो वाला वीडियो ने पहले दिन 5.25 करोड़ का बिज़नेस किया था और दूसरे दिन 6.9 करोड़ का कलेक्शन किया. सैकनिल्क के मुताबिक, तीसरे दिन शाम 6:05 बजे तक फिल्म ने 4.17 करोड़ की कमाई कर ली है. कुल मिलाकर तीन दिनों में इस फिल्म की कमाई 16.57 करोड़ हो चुकी है. हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं और इनमें बदलाव हो सकता है.

तीसरे दिन तक बजट की रिकवरी के करीब

फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो का बजट लगभग 20-30 करोड़ के बीच हो सकता है या इससे भी कम. पहले दो दिनों में ही फिल्म ने अपने बजट का लगभग आधा हिस्सा रिकवर कर लिया था. तीसरे दिन की कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फिल्म रात तक अपने पूरे बजट की रिकवरी कर लेगी. 

राज शांडिल्य की बेहतरीन कॉमेडी

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक छोटे बजट की लेकिन दमदार कंटेंट वाली फिल्म है. राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी के अलावा, इस फिल्म में विजय राज और टीकू तलसानिया भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. लंबे समय बाद मल्लिका शेरावत ने भी इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है. राज शांडिल्य, जो ड्रीम गर्ल के दोनों पार्ट्स बना चुके हैं, ने इस फिल्म को भी अपनी खास कॉमेडी स्टाइल में बनाया है. यही वजह है कि फिल्म रिलीज होते ही धूम मचाने लगी है. 

क्या फिल्म करेगी बजट की पूरी रिकवरी?

फिल्म की पहले तीन दिनों की कमाई को देखते हुए, यह तय है कि फिल्म बहुत जल्दी अपने बजट की पूरी रिकवरी कर लेगी. दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धमाकेदार शुरुआत से यह फिल्म जल्द ही सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हो सकती है.

Also read:ढाई घंटे हो जाए टेंशन फ्री, अगर राजकुमार-तृप्ति की फिल्म देखने का सोच रहे हैं तो जाने क्यों है ये मस्ट वॉच 

Also read:राजकुमार-तृप्ति की फिल्म के निर्देशक ने क्यों मांगी स्त्री के मेकर्स से माफी, कहा ‘इस गलती को सुधारने…’

Also read:Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Review: राजकुमार राव की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version