VIDEO: हाय रे! सुष्मिता सेन की Ex-भाभी का क्या हुआ हाल? सूट बेचकर चला रहीं घर
VIDEO: सुष्मिता सेन की Ex-भाभी और मशहूर टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. वीडियो में उनकी हालत को देखकर यूजर्स काफी परेशान हो गए हैं.
By Sheetal Choubey | April 10, 2025 2:20 PM
VIDEO: बॉलीवुड सुपरस्टार सुष्मिता सेन की Ex-भाभी और जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चारु असोपा ऑनलाइन सूट बेचती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस काफी हैरान हैं. कई यूजर्स जहां उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. तो वहीं, कुछ यूजर्स उनके लिए परेशान भी हैं.
वायरल वीडियो के निचे एक यूजर ने एक्ट्रेस का साथ देते हुआ लिखा, ‘गर्व है तुम पर. भाई साहब औरत मेहनत करे तो चुभती है सबकी आंखो में.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या हालत हो गई है बिचारी की.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या तुम वेल एज्युकेटेड नहीं हो?’ मालूम हो कि चारु का शादी के तीन साल बाद ही तलाक हो गया था. उनकी एक बेटी भी है, जिसकी परवरिश वह अपने एक्स पति संग मिलकर करती हैं.