Vidhu Vinod Chopra Birthday: जब डायरेक्टर विधु विनोद ने 2 हजार रुपए बचाने के लिए रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम
Vidhu Vinod Chopra Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा का आज जन्मदिन है. डायरेक्टर 12थ फैल, पीके, 3 इडियट्स, और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए मशहूर हैं.
By Sheetal Choubey | September 5, 2024 6:00 AM
Vidhu Vinod Chopra Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री को 12वीं फैल, पीके, मुन्ना भाई एमबीबीएस, 3 इडियट्स जैसी बेहतरीन फिल्मों से नवाजने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं. वह इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर्स की लिस्ट में शुमार हैं. आज विधु विनोद चोपड़ा का 72वां जन्मदिन है. उनके इस खास दिन पर हम उनकी जिंदगी से जुड़े दिलजस्प किस्सों के बारे में बताएंगे.
विधु विनोद चोपड़ा के बारे में
विधु विनोद चोपड़ा का जन्म 5 सितंबर को को श्रीनगर में हुआ था. विधु विनोद एक निर्देशक और निर्माता होने के अलावा स्टोरी राइटर और एडिटर भी हैं. यह बातें बयां करती है कि विधु विनोद चोपड़ा बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी हैं.
विधु विनोद चोपड़ा, जितनी अपनी बेहतरीन फिल्मों से सुर्खियां बटोरते हैं. उससे कई ज्यादा वह अपनी निजी जिंदगी के लिए लाइमलाइट में बने रहते हैं. दरअसल, विधु विनोद ने कुल 3 शादियां की है. उन्होंने साल 1976 में पहली शादी एडिटर रेनू सलूजा से की थी. लेकिन आपसी तालमेल ठीक न बैठने की वजह से दोनों ने साल 1983 में तलाक ले लिया. इसके 2 साल बाद साल 1985 में उन्होंने अपनी दूसरी शादी शबनम सुखदेव से की. 4 साल शादी के बंधन में बंधे रहने के बाद दोनों साल 1989 में अलग हो गए. इसके ठीक एक साल बाद 1990 में विधु ने अपनी तीसरी शादी अनुपमा चोपड़ा से रचाई.
विधु विनोद चोपड़ा फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ के लिए बतौर प्रोडक्शन कंट्रोलर काम कर रहे थे. एक दिन फिल्म के महाभारत शूटिंग के क्लाइमैक्स सीन के बीच दुशासन का किरदार निभाने वाले एक्टर ने 2 हजार की मांग कर दी. उस एक्टर की फीस 500 रुपये तय की गई थी. लेकिन फिल्म का बजट टाइट था और एक्टर की जिद ज्यादा तब विधु विनोद ने कुछ ऐसा कदम उठाया, जिससे सेट पर मौजूद सभी हैरान रह गए. दरअसल, विधु विनोद तुरंत चेंजिंग रूम में गए और दुशासन के गेटअप में तैयार होकर सेट पर आ गए. इसके बाद उन्होंने दुशासन के 3 मिनट के रोल को किया. और ऐसे की विनोद एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्टोरी राइटर और एडिटर होने के साथ-साथ एक एक्टर भी बन गए.