Kingdom Trailer X Review: विजय देवरकोंडा अंडरकवर एजेंट बन ‘किंगडम’ में मचाएंगे धमाल, ट्रेलर ने एक्स पर मचाई सनसनी, जानें हिट या फ्लॉप?

Kingdom Trailer X Review: विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. ऐसे में जानिए सोशल मीडिया पर यूजर्स कैसे रिएक्शन दे रहे हैं और फिल्म की कहानी क्या है.

By Sheetal Choubey | July 27, 2025 7:40 PM
an image

Kingdom Trailer X Review: विजय देवरकोंडा की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंगडम’ का हिंदी ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और फैंस इस पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. लंबे समय से इस फिल्म को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब जब ट्रेलर सामने आया है तो यह साफ हो गया है कि दर्शकों को हाई-ऑक्टेन एक्शन, इमोशन और थ्रिल से भरपूर एक कहानी देखने को मिलेगी. ऐसे में आइए एक्स रिव्यू से जानते हैं दर्शकों को कैसा लगा फिल्म का ट्रेलर.

किंगडम में विजय देवरकोंडा का दमदार अंडरकवर अवतार

ट्रेलर की शुरुआत होती है एक खतरनाक जेल से, जहां विजय देवरकोंडा का किरदार ‘सूर्या’ बंद है. लेकिन यह कोई आम कैदी नहीं, बल्कि एक अंडरकवर एजेंट है जो एक बेहद खतरनाक मिशन पर है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सूर्या दुश्मनों की दुनिया में घुसकर अपनी रणनीति से उन्हें मात देता है और अंत में खुद राक्षसों की सेना का राजा बन जाता है.

किंगडम का ट्रेलर एक्स रिव्यू

एक यूजर ने ट्रेलर का रिव्यू करते हुए लिखा, “किंगडम का ट्रेलर वाकई बहुत दिलचस्प है. मैं काफी समय बाद किसी तेलुगु फिल्म को लेकर वाकई उत्साहित हूं.”

दूसरे यूजर ने लिखा, “#किंगडम – महाकाव्य फेसऑफ – आपका इंतजार है #विजयदेवराकोंडा हाई वोल्टेज फिल्म के लिए तैयार हो जाइए.”

एक और यूजर ने लिखा, “आखिरकार #Kingdom का हिंदी ट्रेलर देख ही लिया! सलार-केजीएफ स्कूल ऑफ सिनेमा की एक दमदार हिंसा से भरपूर फिल्म लग रही है. वीडीके के लिए एक निश्चित विजेता, वो पूरी फार्म में हैं, हर फ्रेम पर छाए हुए हैं #VijayDeverakonda #KingdomTrailer.”

फिल्म के बारे में…

किंगडम के डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी (Gowtam Tinnanuri) और प्रोड्यूसर एस. नागा वामसी हैं. वहीं, इसमें विजय देवरकोंडा के अलावा सत्यदेव और मनीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म दुनियाभर में 31 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़े: Animal Park Release Date: बॉबी देओल ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ के सीक्वल पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अब पता…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version