VIRAL VIDEO: बिग बॉस क्वीन और टीवी अभिनेत्री अर्चना गौतम इन-दिनों रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा हैं. यहां वह अपनी कुकिंग स्कील्स से दर्शकों को खूब इम्प्रेस कर रही है. अब हाल ही के एक एपिसोड में उन्हें फूट फूटकर रोते हुए देखा गया. जब होस्ट फराह खान ने पूछा कि वह क्यों रो रही है, तो उन्होंने कहा कि उनका ब्रेकअप हो गया है. तब फराह ने सलाह दी, ”अर्चना, अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको समझ नहीं रहा है कि आप काम कर रही हैं दिन रात, तो उसे नरक में जाना चाहिए.” अर्चना ने आगे कहा, “मैम गलतफहमी हो गई है, मैं समझ नहीं पा रही हूं.” इसके बाद फराह ने जवाब दिया, “ये जो तू आज कर रही है ना, मैं बहुत पहले चीजों से गुजर चुकी हूं. अगर मैंने ऐसा सोचा होता कि बॉयफ्रेंड को महत्व दो, करियर को नहीं, तो मैं आज यहां खड़ी नहीं होती.” इस बीच, रणवीर बराड़ ने कहा, “जो होना है वह होगा. इसलिए कभी भी सुख में ज्यादा खुश या दुख में ज्यादा दुखी न हों.” सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 9 में गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदतिया, उषा नादकर्णी, अर्चना गौतम, निक्की तम्बोली और फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू जैसे सितारों से सजी लाइनअप है. अब तक शो से अभिजीत सावंत, चंदन प्रभाकर और आयशा जुल्का बाहर हो चुके हैं. इस बीच, दीपिका कक्कड़ स्वास्थ्य कारणों से कुकिंग रियलिटी शो से बाहर हो गई हैं.
यह भी पढ़ें- Fact Check: तेजस्वी प्रकाश बनी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की विनर? प्राइज और 25 लाख के चेक के साथ तसवीर वायरल
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में