Viral Video: कोरियन पिता ने अपनाया भारतीय कल्चर, बच्चे के लिए गाया ‘चंदा है तू’, फैंस बोले- आज की सबसे प्यारी वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कोरियन पिता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बच्चे के लिए हिंदी में लोरी गाते हुए दिखाई दे रहा है.

By Sheetal Choubey | March 2, 2025 1:36 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कोरियन पिता अपने छोटे से बच्चे को सुलाने के लिए लता मंगेशकर का आइकॉनिक गाना ‘चंदा है तू’ गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को बच्चे की भारतीय मां नेहा अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @mylovefromkorea17 से शेयर किया है, जो यूजर्स से जमकर प्रतिक्रिया बटोर रहा है.

नेहा अरोड़ा के शेयर किए गए इस प्यारी सी वीडियो में कोरियन पिता अपने बेटे को कहते हैं ‘मेरे सुहान’ और फिर गाना शुरू करते हैं. इस दौरान बच्चा खुश होते हुए और खिलखिलाते हुए नजर आ रहा है. अब इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स के रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं. एक ने लिखा, ‘इंटरनेट पर आज की सबसे प्यारी वीडियो.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक कोरियन आदमी इस हिंदी लोरी को इतनी सही तरीके से कैसे गा सकता है? बहुत सारा प्यार जीजू.’ ऐसे ही कई प्यारे-प्यारे कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version