Viral Video: नोरा फतेही ने मनाई होली, वीडियो वायरल 

Viral Video: नोरा फतेही ने ह्यूस्टन में होली का जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोग रमजान का हवाला देकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, जबकि फैंस उनकी मस्ती को पसंद कर रहे हैं.

By Aman Kumar Pandey | March 15, 2025 8:12 AM
an image

Viral Video: बॉलीवुड की मशहूर डांसिंग क्वीन नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमेरिका के ह्यूस्टन में रंगों के त्योहार होली का भरपूर आनंद लेती नजर आ रही हैं. वीडियो में नोरा पूरी तरह होली के रंग में डूबी हुई हैं और अपने फैंस के साथ इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट कर रही हैं. वह न सिर्फ जमकर मस्ती कर रही हैं बल्कि सेल्फी लेते हुए भी देखी जा सकती हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘viralbhayani’ नामक अकाउंट से साझा किया गया है, जिसमें कैप्शन दिया गया है, “ग्लोबल स्टार नोरा फतेही ह्यूस्टन में होली के रंग लेकर आईं! उन्हें पूरे उत्साह के साथ प्रशंसकों के साथ जश्न मनाते हुए देखें!” इस वीडियो में नोरा ने जींस और ब्लैक टॉप पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनके चेहरे पर होली के रंग लगे हुए हैं और वह अपने प्रशंसकों के साथ मिलकर इस रंगीन त्योहार को एंजॉय कर रही हैं. उनके चारों ओर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी हुई है, जो उनके साथ इस जश्न का हिस्सा बन रही है.

हालांकि, नोरा फतेही का होली मनाना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ कट्टरपंथी यूजर्स ने उनके मुस्लिम होने का हवाला देते हुए सवाल उठाए कि रमजान के महीने में वह इस तरह से होली कैसे मना सकती हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “इनका रोजा नहीं है क्या?” वहीं, दूसरे ने लिखा, “कुछ तो शर्म करो, मुस्लिम हो और रमजान चल रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “रमजान की नमाज तो पढ़ी नहीं गई होगी!”

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने जमकर खेली होली, देखें वीडियो

हालांकि, ट्रोल्स के बावजूद नोरा फतेही अपने अंदाज में त्योहार का आनंद लेती दिखीं और उन्होंने अपने फैंस के साथ इस खास पल को पूरी तरह जिया. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कई प्रशंसक उनकी एनर्जी और उनकी मस्ती को खूब पसंद कर रहे हैं. नोरा फतेही अपनी जबरदस्त डांसिंग और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं और दुनियाभर में उनके फैंस की संख्या काफी अधिक है. ह्यूस्टन में उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी एक बड़ी स्टार हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version