Viral Video: ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ बंद होते ही समय रैना ने शुरू किया स्ट्रीट सिंगिंग? यूजर्स बोले- आग लगे बस्ती में…

Viral Video: रणवीर अल्लाहबादिया के कंट्रोवर्सी के बीच यूट्यूबर समय रैना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें कॉमेडियन लंदन की सड़कों पर गाते हुए नजर आ रहे हैं.

By Sheetal Choubey | February 23, 2025 12:56 PM
an image

Viral Video: पॉपुलर यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया के कंट्रोवर्सी के बाद मुश्किलों में घिरे हुए हैं. जहां, कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. तो वहीं, कुछ उनके और उनके शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ का जमकर विरोध कर रहे हैं. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुआ, जिसके बाद बीते दिनों समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि उन्होंने शो के सभी एपिसोड को डिलीट कर दिया है. इसी बीच समय रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें सिंगर लंदन की स्ट्रीट पर गाना गाते हुए नजर आए हैं. यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन कई लोग इसे शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि समय ने शो बंद होते ही स्ट्रीट सिंगिंग करना शुरू कर दिया है. अब वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. एक ने लिखा, ‘भाई को कोई फर्क नहीं पड़ता है.’ दूसरे ने लिखा, ‘आग लगे बस्ती में, समय रहता मस्ती में.’ पुरे मामले की बात करें तो, मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद लोगों ने उनके खिलाफ काफी विरोध किया और शिकायत भी दर्ज कराई. साथ ही उनके खिलाफ समन भी जारी हुआ. इस विवाद में उनके साथ समय रैना, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी की मुश्किलें भी बढ़ गई और लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुनाई.

यह भी पढ़े: VIRAL VIDEO: अर्चना गौतम का हुआ ब्रेकअप, फूट-फूटकर रोई, फराह खान बोली- उसे नर्क…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version