Viral Video: विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार शतक लगाकर भारत को पाकिस्तान पर चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. जहां पूरा देश भारत की जीत का जश्न मना रहा है, वहीं एक वायरल वीडियो में राखी सावंत पाकिस्तानी अभिनेता और बिजनेसमैन डोडी खान को चिढ़ाती नजर आई. राखी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से बहुत खुश दिख रही है, वह डोडी को कहती हैं, “तो दोस्तों, बधाई हो इंडिया जीत चुकी है, इधर डोडी खान आपको क्या हुआ, शक्ल उतर गई. कोहली ने दौड़ाया आपको.” इसके बाद डोडी ने राखी को जवाब दिया और विराट कोहली और सचिन दोनों की तारीफ की. वह कहते हैं, “देखिए जब कोई अच्छा खेलता है तो उसकी तारीफ करनी चाहिए. इसलिए, बहुत अच्छी खेली है इंडिया टीम, हम बहुत खुश हैं. क्रिकेट के भगवान कोहली जी, सलाम है आपको. सचिन जी के बाद जरूर कोहली जी, आपको सलाम!” राखी ने आगे अनुष्का को विराट का लकी चार्म बताया. वह कहती हैं, “कोहली आप अद्भुत थे, अनुष्का आप कोहली के लिए लकी चार्म हैं. खुदा आप दोनों की जोड़ी सलामत रखे. पंड्या क्या कर रहा है? तेरा लकी चार्म तेरे साथ था…सुधर जा.” वीडियो के लास्ट में एक्ट्रेस ने कहा, “इंडिया रॉक्स.” कोहली ने 111 गेंदों में सात चौकों की मदद से 90.09 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन बनाए, जिससे भारत को पाकिस्तान के 241 रनों के कुल स्कोर का पीछा करने में मदद मिली.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में