Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में भिड़े की भूमिका मंदार चंदवाडकर निभाते हैं. इन दिनों ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि भिड़े अपनी बेटी सोनू के लिए अच्छा रिश्ता खोज रहे हैं. हालांकि सोनू के दिल में टप्पू है. इस बीच मंदार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर यूजर्स हैरान हो गए. वीडियो में एक्टर ई-रिक्शा चलाते दिख रहे हैं. जिसके बाद वीडियो पर कमेंट कर उनसे पूछने लगे कि वह क्या कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सोनू के घर से भागने के बाद भिड़े भाई का ये हाल हो गया. एक यूजर ने लिखा, भिड़े भाई का नया बिजनेस. एक यूजर ने लिखा, भिड़े भाई ये किस लाइन में आ गए. हालांकि एक्टर ने मस्ती के लिए ई-रिक्शा चलाया है और वह असली में ई-रिक्शा चालक नहीं बन गए है.
संबंधित खबर
और खबरें