विवेक अग्निहोत्री की टीम ने फिल्म ‘कोविड’ के लिए कर रही है ग्राउंड रिसर्च, निर्देशक ने किया खुलासा

विवेक अग्निहोत्री आईएमबुद्धा और टीम एक साल से इस पर शोध और अध्ययन कर रहे हैं और अब सभी वैलिड डाक्यूमेंट्स के साथ तैयार हैं न कि फिल्म के साथ.

By Budhmani Minj | November 23, 2022 1:09 PM
an image

इंडस्ट्री की पावरफुल फीमेल प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी और साहसी फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की आईएमबुद्धा ने हमेशा रिसर्च बेस्ड फिल्में बनाने पर फोकस किया है. उनकी फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ जो ढाई घंटे तक एक लॉजिकल बहस पर आधारित थी, इसके रिसर्च में भी बहुत समय और प्रयास लगा था. इसी तरह द कश्मीर फाइल्स जो अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय परिवारों से बातचीत और सबूतों पर आधारित थी. वह भी एक साल के स्टडी और रिसर्च पर बेस्ड थी.

कई भारतीय वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने वैक्सीन बनाने में दिया अहम योगदान

अब हमारे साथ हमारा देश भी पिछले दो सालों में एक ट्रामा से गुजर रहा है. जहां दुनिया अभी भी एक फार्मूला बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी, भारत वैक्सीन के साथ सफलता हासिल करने वाले कुछ देशों में से एक बनकर सामने आई है. कई भारतीय वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने वैक्सीन बनाने के लिए अपना खून-पसीना एक कर दिया.

एक साल से इस पर शोध कर रहे हैं

विवेक अग्निहोत्री आईएमबुद्धा और टीम एक साल से इस पर शोध और अध्ययन कर रहे हैं और अब सभी वैलिड डाक्यूमेंट्स के साथ तैयार हैं न कि फिल्म के साथ.


अब हम एक साल के रिसर्च के साथ तैयार हैं

सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘जब हमारा देश महामारी के दौरान संघर्ष कर रहा था, तब हम हर उस चीज पर शोध करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे जो गलत हो गई थी. अब हम एक साल के रिसर्च के साथ तैयार हैं, 52 लोग जो इसे एक्जीक्यूट करने में अपना दिन और रात एक कर चुके हैं और इसे 8000 पेज में समअप किया हैं. “हमारी टीम”.

Also Read: वेब सीरीज ‘खाकी-द बिहार चैप्टर’ में नजर आयेंगे रांची के राजेश सिंह, इन प्रोजेक्ट्स में भी दिखेंगे एक्टर
हमारे वैज्ञानिकों और नेतृत्व पर गर्व कर सकते हैं

उन्होंने आगे कहा, आईएमबुद्धा इस पर रिसर्च कर रही है कि कैसे भारत ने लगभग एक साल से भी ज्यादा समय तक COVID से लड़ाई लड़ी. हमने ऐसे विवरण खोजे हैं जो किसी भी इंसान को हमारे वैज्ञानिकों और नेतृत्व पर गर्व कर सकते हैं. मुझे समझ में नहीं आता कि हमारा मीडिया ऐसी रिसर्च क्यों नहीं करती और युवाओं को भारत पर गर्व हो? क्या यह उनका काम नहीं है?” यह साल विवेक अग्निहोत्री द्वारा इस परियोजना में की गई सभी कड़ी मेहनत का परिणाम रहा है, भारतीय फिल्म निर्माता ने द कश्मीर फाइल्स की सफलता का आनंद लिया है जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा और साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version