ऐश्वर्या राय संग अपने रिलेशनशिप पर बोले विवेक ओबेरॉय, कहा- जो हुआ हमारे बीच सब बीत…

एक वक्त था जब विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय बच्चन के लव अफेयर की काफी चर्चा थी. दोनों एक दूसरे के प्यार में थे और शादी करना चाहते थे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और ये रिश्ता टूट गया. अब विवेक ओबेरॉय ने इसपर बात की है.

By Ashish Lata | December 15, 2022 10:48 PM
an image

सलमान खान संग रिलेशनशिप टूटने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन विवेक ओबेरॉय को डेट करने लगी थी. दोनों ने एक दूसरे संग कई फिल्मों में काम भी किया है. हालांकि बाद में कपल का ब्रेकअप हो गया. अब एक्टर ने इसपर बात की है.

एक इंटरव्यू में जब विवेक से पूछा गया कि क्या वह ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करेंगे. जिसपर जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि वह इस सवाल का जवाब नहीं देंगे, ये सारी चीजें बीत चुकी हैं.

विवेक ने ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ता खत्म करने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में तब तक बात नहीं कि जब तक कि उनकी शादी नहीं हो गई. इसपर उन्होंने कहा, यदि आप नहीं चाहते कि लोग आपके निजी जीवन के बारे में बात करें, तो आपको इसे सीक्रेट रखने की जरूरत है और वक्त आने पर बोलना चाहिए.

विवेक आज कर्नाटक के मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी प्रियंका अल्वा संग शादी करके काफी खुश है. उनके दो बच्चों भी हैं. दूसरी ओर, ऐश्वर्या की शादी अभिषेक बच्चन से हुई है और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, विवेक को आखिरी बार सुनील शेट्टी के साथ ‘धारावी बैंक’ में देखा गया था. इसके बाद वह रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version